Friday, November 15, 2024
HomeऑटोमोबाइलMercedes-Benz की कारें नए साल में हो जाएंगी महंगी, जानें कितना दाम...

Mercedes-Benz की कारें नए साल में हो जाएंगी महंगी, जानें कितना दाम बढ़ाएगी कंपनी

नई दिल्ली, जर्मनी की लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर मर्सिडीज-बेंज ने शुक्रवार को कहा कि वह 1 जनवरी, 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने कहा कि लागत में वृद्धि, मुद्रास्फीति के दबाव और उच्च परिचालन व्यय के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है.

कितनी बढ़ेगी कीमत ?

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बयान में कहा कि भारत में मर्सिडीज-बेंज कारों की कीमतें GLC के लिए 2 लाख रुपये और मर्सिडीज-मेबैक एस 680 लग्जरी लिमोसिन के लिए 9 लाख रुपये तक बढ़ाई जाएंगी.

कंपनी ने बताया क्यों बढ़ा रही दाम ?

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने कहा, ”पिछली 3 तिमाहियों से हम अपनी लागत संरचना पर बढ़ते दबाव का सामना कर रहे हैं. ऐसा मुख्य रूप से कच्चे माल की बढ़ती लागत, जिंस कीमतों में उतार-चढ़ाव, लॉजिस्टिक खर्चों में वृद्धि और मुद्रास्फीति के चलते है. उन्होंने आगे कहा कि व्यवसाय की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हमने कीमतों में मामूली बढ़ोतरी का फैसला किया है’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments