Sunday, March 16, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Mohammad Shami: मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर भड़के मौलाना...

Mohammad Shami: मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, बोले- ये शरीयत के खिलाफ

Mohammed Shami: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी आयरा के होली खेलने पर आपत्ति जताते हुए इसे शरीयत के खिलाफ बताया है। इससे पहले भी रजवी ने रमजान के दौरान शमी के ‘एनर्जी ड्रिंक’ पीने पर विवादित बयान दिया था।

Mohammad Shami: रमजान में मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी के ‘एनर्जी ड्रिंक’ पीने पर विवादास्पद बयान देने वाले स्वयंभू धर्मगुरु एवं ‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अब शमी की बेटी के होली खेलने पर आपत्ति जताते हुए इसे शरीयत के खिलाफ करार दिया है.

‘आयरा का होली खेलना शरीयत के खिलाफ है’

रजवी ने शनिवार देर शाम जारी एक वीडियो में कहा कि शमी की बेटी आयरा का होली खेलना शरीयत के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि वह छोटी बच्ची है, अगर वह बिना समझे होली खेलती है तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर वह समझदार है और फिर भी होली खेलती है तो इसे शरीयत के खिलाफ माना जाएगा. रजवी ने यह भी कहा कि उन्होंने शमी को पहले भी नसीहत दी थी, लेकिन उसके बावजूद उनकी बेटी का होली खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

‘मुसलमानों को होली खेलने से बचना चाहिए’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने शमी समेत सभी परिजनों से अपील की है कि जो भी शरीयत में नहीं है, उसे अपने बच्चों को न करने दें. होली हिंदुओं का बहुत बड़ा त्योहार है. लेकिन, मुसलमानों को होली खेलने से बचना चाहिए. क्योंकि, अगर कोई शरीयत को जानते हुए भी होली खेलता है, तो वह गुनाह है.”

शमी को रोजा नहीं रखने पर बताया था गुनहगार

रजवी ने इससे पहले 6 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीने को लेकर शमी पर निशाना साधा था और उन्हें रोजा नहीं रहने पर गुनहगार और शरीयत की नजर में मुजरिम करार दिया था. उन्होंने कहा था, ”क्रिकेट खेलना बुरा नहीं है, लेकिन मोहम्मद शमी को अपनी धार्मिक जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए. मैं शमी को सलाह देता हूं कि वह शरीयत के नियमों का पालन करें और अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार रहें.”

इस खबर को भी पढ़ें: Pakistan Attack News: पाकिस्तान में सेना के काफिले पर बड़ा हमला, BLA ने किया 90 सैनिकों को मारने का दावा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments