Nowgam Police Station Blast: श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना तेज हुआ की उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हो गए. इनमें से अधिकतर पुलिसकर्मी और फोरेंसिक अधिकारी हैं. बताया जा रहा है कि थाना परिसर में लाल किला विस्फोट से जुड़े आतंकी मॉड्यूल से बरामद विस्फोटक रखे गए थे.
विस्फोट के कारण थाने में खड़े कई वाहनों में लगी आग
अचानक हुए जोरदार विस्फोट की वजह से पुलिस थाने के अंदर खड़े कई वाहनों में आग लग गई और दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची, जबकि घायल पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर फरीदाबाद में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 2900 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था.
#WATCH | श्रीनगर, जम्मू कश्मीर: सुरक्षाकर्मियों ने नौगाम पुलिस स्टेशन के पास के इलाके की घेराबंदी की जहां कल रात विस्फोट हुआ था। pic.twitter.com/IGDt1tZvW5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2025
कैसे हुआ विस्फोट ?
विस्फोट उस समय हुआ जब पुलिसकर्मी ‘सफेदपोश’ आतंकवादी मॉड्यूल मामले के संबंध में फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक सामग्री के नमूने ले रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि यह सामग्री गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल गनई के किराए के आवास से बरामद 360 किलोग्राम विस्फोटक का हिस्सा है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन परिसर के पास एक विस्फोट हुआ। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/QItNAq6DzC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025
आतंकी हमला नहीं था
अधिकारियों ने बताया कि यह आतंकी हमला नहीं था. मामले की जांच के तहत FSL की टीम सैंपल ले रही थी तभी केमिकल्स की गलत हैंडलिंग के कारण यह भीषण विस्फोट हो गया. लगातार हुए छोटे-छोटे विस्फोटों के कारण बम निरोधक दस्ते के लिए तत्काल बचाव अभियान चलाना मुश्किल हो गया.




