Saturday, November 15, 2025
HomePush NotificationNowgam Police Station Blast: श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में जोरदार ब्लास्ट,...

Nowgam Police Station Blast: श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में जोरदार ब्लास्ट, 9 लोगों की मौत, 29 घायल, जानें आखिर कैसे हुआ विस्फोट?

Nowgam Police Station Blast: श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात एक बड़ा विस्फोट हुआ जिसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हुए हैं, जिनमें अधिकांश पुलिसकर्मी और फोरेंसिक अधिकारी शामिल हैं।

Nowgam Police Station Blast: श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना तेज हुआ की उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हो गए. इनमें से अधिकतर पुलिसकर्मी और फोरेंसिक अधिकारी हैं. बताया जा रहा है कि थाना परिसर में लाल किला विस्फोट से जुड़े आतंकी मॉड्यूल से बरामद विस्फोटक रखे गए थे.

विस्फोट के कारण थाने में खड़े कई वाहनों में लगी आग

अचानक हुए जोरदार विस्फोट की वजह से पुलिस थाने के अंदर खड़े कई वाहनों में आग लग गई और दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची, जबकि घायल पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर फरीदाबाद में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 2900 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था.

कैसे हुआ विस्फोट ?

विस्फोट उस समय हुआ जब पुलिसकर्मी ‘सफेदपोश’ आतंकवादी मॉड्यूल मामले के संबंध में फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक सामग्री के नमूने ले रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि यह सामग्री गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल गनई के किराए के आवास से बरामद 360 किलोग्राम विस्फोटक का हिस्सा है.

आतंकी हमला नहीं था

अधिकारियों ने बताया कि यह आतंकी हमला नहीं था. मामले की जांच के तहत FSL की टीम सैंपल ले रही थी तभी केमिकल्स की गलत हैंडलिंग के कारण यह भीषण विस्फोट हो गया. लगातार हुए छोटे-छोटे विस्फोटों के कारण बम निरोधक दस्ते के लिए तत्काल बचाव अभियान चलाना मुश्किल हो गया.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular