नई दिल्ली, हुंडई के बाद मारुति सुजुकी इंडिया ने भी अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की शुक्रवार को घोषणा की.
कीमत बढ़ाने के पीछे बताई ये वजह
वाहन विनिर्माता ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन खर्चों के मद्देनजर कंपनी ने जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है. मूल्य वृद्धि 4 प्रतिशत तक होने की उम्मीद है और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी.
इसमें कहा गया, ‘हालांकि कंपनी लगातार लागत को अनुकूलतम बनाने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को न्यूनतम करने का प्रयास करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है.
कई दिग्गज कार कंपनियां कर चुकी कीमतें बढ़ाने का ऐलान
इससे पहले हुंडई मोटर इंडिया ने भी एक जनवरी से अपने वाहनों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. वहीं विभिन्न लग्जरी वाहन मैन्युफैक्चरर मर्सिडीज-बेंज, BMW और ऑडी भी अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं.