Sunday, August 3, 2025
HomeNational NewsMaoists Blow Up Railway Track: झारखंड में माओवादिया ने रेलवे ट्रैक पर...

Maoists Blow Up Railway Track: झारखंड में माओवादिया ने रेलवे ट्रैक पर किया विस्फोट, ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप, सुरक्षा बलों ने इलाके में शुरू किया सर्च ऑपरेशन

Maoists Blow Up Railway Track: झारखंड में माओवादियों ने रेलवे ट्रैक पर विस्फोट किया, जिससे रॉक्सी और रेंगड़ा स्टेशन के बीच रेल यातायात ठप हो गया। यह घटना माओवादियों द्वारा घोषित भारत बंद के तुरंत बाद हुई। विस्फोट से ट्रैक के स्लीपर क्षतिग्रस्त हुए, हालांकि बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और मरम्मत कार्य जारी है।

Maoists Blow Up Railway Track: झारखंड में माओवादियों ने बीती रात कोल्हान से सटे ओडिशा के रॉक्सी और रेंगड़ा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया. यह घटना माओवादियों द्वारा घोषित 24 घंटे के भारत बंद के ठीक बाद हुई है. इस विस्फोट के चलते रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया है और मालगाड़ियों की आवाजाही भी बाधित हो गई है। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और मरम्मत कार्य भी जारी है.

रेलवे ट्रैक को पहुंचा आंशिक नुकसान

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना रात 12 बजे के बाद हुई, जब माओवादियों ने योजनाबद्ध तरीके से रेल पटरी पर विस्फोट किया। हालांकि विस्फोट की तीव्रता अधिक नहीं थी, जिससे पटरी को गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन नीचे लगे सीमेंट के स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के बाद नक्सलियों ने रेल लाइन पर बैनर लगाकर अपनी मौजूदगी का संदेश भी छोड़ा, जिसे बाद में सुरक्षा बलों ने हटा दिया.

झारखंड और ओडिशा सीमा पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई

रेलवे ट्रैक पर विस्फोट की घटना के बाद झारखंड और ओडिशा की सीमा पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. विशेष रूप से माओवाद प्रभावित सारंडा के घने जंगलों में पुलिस और सुरक्षा बल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. माओवादियों ने झारखंड, ओडिशा, बिहार और छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भारत बंद का आह्वान किया है, जो शनिवार रात 12 बजे से प्रभावी हो गया. बंद के समर्थन में नक्सलियों ने पर्चे और पोस्टर भी छोड़े हैं, जिनमें उन्होंने “पुलिसिया दमन के खिलाफ जन प्रतिरोध” की अपील की है। सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप के फुल शेड्यूल का ऐलान, दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा टूर्नामेंट, जानें भारत-पाकिस्तान का किस तारीख और कहां होगा मुकाबला

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular