नोएडा (उत्तर प्रदेश), पांच फरवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के कई स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल बुधवार को मिला जिसके बाद पुलिस, दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचे और छानबीन शुरू की. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और यह महज अफवाह साबित हुई.
नोएडा के इन स्कूलों को बम की धमकी
पुलिस उपायुक्त (नोएडा प्रथम जोन) रामबदन सिंह ने बताया, ”जिले के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला जिनमें स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञान श्री स्कूल, हेरिटेज स्कूल, मयूर स्कूल आदि शामिल हैं. सूचना मिलते ही पुलिस संबंधित स्कूल पहुंच गई.”
जांच में नहीं मिला कुछ संदिग्ध
उन्होंने बताया, बम निरोधक दस्ता, दमकल विभाग की मदद से की गई स्कूलों की गहन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ई-मेल कहां से आया, साइबर प्रकोष्ठ इसकी जांच कर रहा है.