Manishankar Aiyar: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पहलगाम हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके इस बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि 33 देशों में प्रतिनिधिमंडल भेजे गए, लेकिन किसी ने भी पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. उन्होंने यह भी कहा कि यहां तक की संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने भी पाकिस्तान को लेकर कुछ नहीं कहा, बस हम ही कह रहे हैं कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है, लेकिन कोई भी हमारी बात पर यकीन करने को तैयार नहीं. हम ऐसा कोई सबूत पेश नहीं कर पाए हैं जिससे लोगों को यकीन हो कि किस पाकिस्तानी एजेंसी ने यह हरकत की है.
पी चिदंबरम ने भी उठाए थे सवाल
इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने इंटरव्यू में पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी कई सवाल उठाए थे. चिदंबरम ने कहा है कि क्या हमले में शामिल आतंकी वाकई में पाकिस्तान से आए थे ? क्या इस बात के सबूत हैं ? इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर नहीं करने का भी आरोप लगाया था.
सरकार की तरफ से कही गई ये बात
वहीं सरकार और सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला लश्कर-ए-तैयबा ने कराया गया था. मारे गए आतंकियों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी, और वहीं से उनकी फंडिंग भी की गई. इन आतंकियों को ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत जम्मू-कश्मीर के घने जंगलों में एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया. गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्रवाई को आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कदम बताया और कहा कि भारत ने पाकिस्तान की भूमिका के पुख्ता सबूत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पेश किए हैं.
बीजेपी ने साधा निशाना
मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर बीजेपी ने आड़े हाथ लिया है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि शायद कांग्रेस पार्टी को यह नहीं पता कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निगरानी पैनल ने इस हमले में लश्कर ए तैयबा की एक शाखा, टीआरएफ की भूमिका पर चिंता जताई है. शायद कांग्रेस को यह नहीं पता कि आतंकवाद का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, कांग्रेस पाकिस्तान का बचाव कर हमारे सशस्त्र बलों का अपमान कर रही है.