Mamta Kulkarni: फिल्म जगत से अध्यात्म के क्षेत्र में आईं और हाल में किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने वाली ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है और वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी रहेंगी. किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर पद पर बने रहने की पुष्टि की.
ममता कुलकर्णी ने वीडियो जारी कर कही ये बात
ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ”महामंडलेश्वर पद से मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया. मैं आभारी हूं कि आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने मुझे इस पद पर बनाए रखा. महामंडलेश्वर बनाने के बाद मैंने जो गुरु को भेंट की थी वह छत्र, छड़ी और चंवर के लिए और उसमें से जो पैसा बचा वह भंडारे के लिए था.”
#ममता कुलकरणी किन्नर अखाड़ा मे वापस आई और महा मंडलेश्वर का पद भी किया स्वीकार, दो दिन पहले ममता कुलकर्णी ने कई लोगो के विरोध पर दिया था इस्तीफा, हालांकि किन्नर अखाड़ा की आचार्य महा मंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उनका इस्तीफा मंज़ूर नही किया था #Mamtakulkarni pic.twitter.com/JQZk1kybBx
— Global Bharat News (@Global__Bharat) February 13, 2025
इससे पूर्व 10 फरवरी को ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो जारी कर कहा था ”मैं यमाई ममता नंद गिरि अपने पद से इस्तीफा देती हूं. किन्नर अखाड़े और दूसरे संतों के बीच मुझे महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा था, 25 साल तपस्या के बाद मुझे यह सम्मान दिया गया था. मैंने देखा कि मुझे महामंडलेश्वर पद दिए जाने से कई लोगों को आपत्ति हुई. मैंने चैतन्य गगन गिरि महाराज के सानिध्य में 25 साल घोर तपस्या की.”
किन्नर कथावाचक हिमांगी सखी और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर कड़ी आपत्ति की थी. ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर का पद छोड़ने के साथ ही इस पद के बदले 2 लाख रुपये मांगे जाने का भी आरोप लगाया था. गत 24 जनवरी को ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था.