Saturday, February 15, 2025
Homeताजा खबरMamta Kulkarni: किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी रहेंगी ममता कुलकर्णी, इस्तीफा हुआ...

Mamta Kulkarni: किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी रहेंगी ममता कुलकर्णी, इस्तीफा हुआ नामंजूर

Mamta Kulkarni: फिल्म जगत से अध्यात्म में आईं ममता कुलकर्णी का किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उन्हें पद पर बनाए रखा है। ममता ने स्पष्ट किया कि महामंडलेश्वर बनने के बाद गुरु को दी गई भेंट अखाड़े की परंपराओं के अनुसार थी और उसका बचा हुआ पैसा भंडारे के लिए इस्तेमाल किया गया।

Mamta Kulkarni: फिल्म जगत से अध्यात्म के क्षेत्र में आईं और हाल में किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने वाली ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है और वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी रहेंगी. किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर पद पर बने रहने की पुष्टि की.

ममता कुलकर्णी ने वीडियो जारी कर कही ये बात

ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ”महामंडलेश्वर पद से मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया. मैं आभारी हूं कि आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने मुझे इस पद पर बनाए रखा. महामंडलेश्वर बनाने के बाद मैंने जो गुरु को भेंट की थी वह छत्र, छड़ी और चंवर के लिए और उसमें से जो पैसा बचा वह भंडारे के लिए था.”

इससे पूर्व 10 फरवरी को ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो जारी कर कहा था ”मैं यमाई ममता नंद गिरि अपने पद से इस्तीफा देती हूं. किन्नर अखाड़े और दूसरे संतों के बीच मुझे महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा था, 25 साल तपस्या के बाद मुझे यह सम्मान दिया गया था. मैंने देखा कि मुझे महामंडलेश्वर पद दिए जाने से कई लोगों को आपत्ति हुई. मैंने चैतन्य गगन गिरि महाराज के सानिध्य में 25 साल घोर तपस्या की.”

किन्नर कथावाचक हिमांगी सखी और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर कड़ी आपत्ति की थी. ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर का पद छोड़ने के साथ ही इस पद के बदले 2 लाख रुपये मांगे जाने का भी आरोप लगाया था. गत 24 जनवरी को ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments