Thursday, December 19, 2024
HomeLoksabha Election 2024ईद के मौके पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान,'CAA,NRC और समान नागरिक...

ईद के मौके पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान,’CAA,NRC और समान नागरिक संहिता (UCC) को बंगाल में लागू नहीं होने देंगी’,पढ़ें और क्या कहा ?

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह राज्य में संशोधित नागरिकता अधिनियम (CAA), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) और समान नागरिक संहिता लागू नहीं होने देंगी.मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फितर के अवसर पर यहां एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि कुछ लोग चुनाव के दौरान ‘दंगा कराने’ की कोशिश करेंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से ‘साजिश का शिकार नहीं होने’ का आग्रह किया. ईद का पर्व रमजान के महीने की समाप्ति पर मनाया जाता है.

”एकजुट रहेंगे तो कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता”

बनर्जी ने ‘रेड रोड’ पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम संशोधित नागरिकता अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक पंजी और समान नागरिक संहिता को स्वीकार नहीं करेंगे.अगर हम एकजुट होकर रहेंगे तो कोई हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकता.

”बंगाल में एक भी वोट किसी दूसरी पार्टी को ना जाए”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से है.तृणमूल प्रमुख ने कहा, ‘‘हम विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के संबंध में बाद में निर्णय लेंगे.लेकिन बंगाल में इस बात का ख्याल रखिएगा कि एक भी वोट किसी दूसरी पार्टी को नहीं जाए.”उन्होंने ‘‘विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल’’ करने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना की.
ममता बनर्जी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments