Sunday, August 3, 2025
HomePush NotificationSadhvi Pragya Singh: 'भगवा आतंकवाद कहने वालों के मुंह काले हुए', साध्वी...

Sadhvi Pragya Singh: ‘भगवा आतंकवाद कहने वालों के मुंह काले हुए’, साध्वी प्रज्ञा बोलीं- पीएम मोदी समेत कई लोगों के नाम लेने का दवाब बनाया’

Sadhvi Pragya Singh Thakur: मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने इसे हिन्दुत्व और भगवा की जीत बताया। भोपाल में उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला 'भगवा आतंकवाद' कहने वालों के मुंह पर तमाचा है। उन्होंने इसे सत्यमेव जयते की पुष्टि बताते हुए कहा कि देश और समाज ने भी विरोधियों को करारा जवाब दिया है।

Sadhvi Pragya Singh Thakur: मालेगांव बम विस्फोट मामले में बरी की गईं बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने रविवार को कहा कि अदालत का फैसला हिन्दुत्व की जीत और ‘भगवा आतंकवाद’ कहने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है.

अदालत के फैसले के बाद पहली बार भोपाल पहुंचीं ठाकुर ने यहां राजा भोज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘यह हिन्दुत्व और धर्म की विजय है, भगवा की विजय है. हमारे शास्त्रों में कहा गया है सत्यमेव जयते, यह सिद्ध हुआ है. भगवा आतंकवाद कहने वालों के मुंह काले हुए हैं. उनको समाज ने और देश ने बहुत अच्छे से जवाब दिया है. अदालत का निर्णय स्पष्ट है और वह विरोधियों तथा भगवा आतंकवाद कहने वालों के मुंह पर तमाचा है.’

मैनें दबाव में किसी का झूठा नाम नहीं लिया: साध्वी प्रज्ञा

साध्वी प्रज्ञा ने एक बार फिर वह आरोप दोहराया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जांच अधिकारियों ने उन्हें प्रताड़ित किया और उन पर कई लोगों के नाम लेने का दबाव बनाया गया. उन्होंने कहा, ‘दबाव था लेकिन मैं इसमें आई नहीं. मैंने किसी का भी झूठा नाम नहीं लिया. इसलिए मुझे इतना प्रताड़ित किया गया.

ठाकुर ने शनिवार को मुंबई में दावा किया था कि जांच अधिकारियों ने उन्हें प्रताड़ित किया था और उनसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई लोगों के नाम लेने को कहा था. ऐसा पहली बार है जब ठाकुर ने यह सनसनीखेज दावा किया, जिसका NIA की विशेष अदालत के 1036 पृष्ठों के फैसले में कोई उल्लेख नहीं है.

अदालत ने प्रताड़ना के आरोपों को किया खारिज

ठाकुर शनिवार को कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के लिए सत्र अदालत में पेश हुईं. अदालत के बाहर पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने दावा किया कि पूछताछ के दौरान उन्हें प्रताड़ित किया गया था. विशेष न्यायाधीश ए.के. लाहोटी ने अपने फैसले में ठाकुर के यातना और दुर्व्यवहार के दावों को खारिज किया है.

विशेष मामले में 7 आरोपियों को किया बरी

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में नासिक जिले के मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को हुए विस्फोट में 6 लोग मारे गए थे और 101 घायल हो गए थे. विशेष अदालत ने ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित समेत सभी सातों आरोपियों को 30 जुलाई को बरी करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ कोई ‘विश्वसनीय और ठोस सबूत’ नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: Manishankar Aiyar: ‘हम ही कह रहे पाकिस्तान जिम्मेदार, कोई नहीं मानता PAK ने किया’, पहलगाम हमले पर मणिशंकर अय्यर के बयान से छिड़ा नया विवाद

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular