Saturday, January 18, 2025
Homeताजा खबरPakistan News : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने 11 लोगों...

Pakistan News : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने 11 लोगों की हत्या की,अपहरण कर उतारा मौत के घाट

कराची (पाकिस्तान), पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात आतंकवादियों ने कम से कम 11 लोगों की हत्या कर दी जिसमें 9 बस यात्री शामिल हैं.पुलिस ने शनिवार को बताया कि पहली घटना में सशस्त्र हमलावरों ने शुक्रवार को नोश्की जिले में एक राजमार्ग पर एक बस रुकवाई और बंदूक का डर दिखाकर 9 पुरुषों का अपहरण कर लिया.”बाद में इन 9 पुरुषों के शव नजदीकी पर्वतीय इलाके में एक पुल के समीप मिले और उनके शरीर पर गोलियों के निशान पाए गए.”

9 लोगोंं को अगवा कर हत्या

उन्होंने बताया,”यह बस क्वेटा से ताफ्तान जा रही थी तभी सशस्त्र हमलावरों ने बस रुकवाई और यात्रियों की पहचान करने के बाद 9 पुरुषों को अगवा करके पर्वतीय इलाकों में ले गए.”

कार पर गोलीबारी कर 2 लोगों की हत्या

एक अन्य घटना में इसी राजमार्ग पर एक कार पर गोलीबारी की गई जिसमें 2 यात्रियों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए.

”आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा”

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने कहा कि नोश्की राजमार्ग पर 11 लोगों की हत्या में शामिल आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा.उन्होंने कहा कि इन आतंकवादियों का उद्देश्य बलूचिस्तान की शांति भंग करना है.

किसी प्रतिबंधित संगठन ने नहीं ली हत्या की जिम्मेदारी

गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार इस मुश्किल वक्त में मृतक के परिवारों के साथ है.अभी तक किसी भी प्रतिबंधित संगठन ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस साल हाल के हफ्तों में प्रतिबंधित संगठनों और आतंकवादियों द्वारा आतंकी हमलों की घटनाओं में वृद्धि हुई है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments