जयपुर। मंगलवार को राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया. पुलिस विभाग ने आदेश जारी कर 61 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया. इससे पहले सोमवार देर रात 3 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), 2 भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) और 336 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अफसरों का तबादला किया गया. तबादलों में राज्य के गृह सचिव और जयपुर पुलिस कमिश्नर को बदल दिया गया है जयपुर के नए पुलिस कमीश्नर अब बीजू जॉर्ज जोसफ होंगे जिन्होने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई थी. वही मौजूदा पुलिस कमिश्नर आनंद कुमार श्रीवास्तव को लॉ एंड ऑर्डर के एडीजी का पद दिया.
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 61 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के किए तबादले , यहां देखे तबादलों की पूरी लिस्ट
RELATED ARTICLES