Mahindra XUV700 Black Edition: महिंद्रा ने XUV700 का नया एबोनी एडिशन लॉन्च कर दिया है. जिसकी शुरुआती कीमत 19.64 लाख रुपए (एक्स शोरुम) है वहीं इसके टॉप वर्जन की कीमत 24.14 लाख रुपए (एक्स शोरुम) है. XUV700 ऑल ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ आती है. महिंद्रा XUV700 एबोनी एडिशन AX7 और AX7 L ट्रिम्स के सात सीटर FWD वर्जन पर आधारित है. AX7 आधारित XUV700 एबोनी एडिशन की कीमत 19.64 लाख से 21.79 लाख (एक्स शोरूम) है. दूसरी ओर XUV700 एबोनी एडिशन के AX7L वेरिएंट की कीमत 23.34 लाख से 24.14 लाख (एक्स शोरूम) के बीच है.
Mahindra XUV700 Ebony: एक्सटीरियर
XUV700 Ebony एडिशन में अंदर और बाहर कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इसमें ऑल ब्लैक पेंट स्कीम के बजाय डुअल ब्लैक एंड सिल्वर एस्थेटिक को अपनाया गया है. कार के कुछ प्रमुख डिजाइन एलिमेंट में ब्रश्ड सिल्वर स्किड प्लेट्स, ब्लैक ऑन ब्लैक ग्रिल इंसर्ट, ब्लैक आउट ORVMs दिए गए हैं. कार में 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. कार के फ्रंट फेंडर और टेलगेट पर एबोनी बैज दिए गए हैं. इसके साथ ही XUV700 अब कुल 8 मोनोटोन और 5 डुअल टोन एक्सटीरियर फिनिश में उपलब्ध है.
Mahindra XUV700 Ebony: इंटीरियर
XUV700 Ebony में ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री और डार्क ट्रिम्स के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है. कुछ कंट्रास्ट जोड़ने के लिए सीटों और कुछ अन्य हिस्सों में सिल्वर स्टिच हैं. कंट्रास्टिंग लाइट ग्रे रूफ लाइनर डुअल टोन एस्थेटिक को हाइलाइट करता है. इसके अलावा डार्क क्रोम एयर वेंट केबिन के प्रीमियम लुक को और बढ़ाते हैं.
Mahindra XUV700 Ebony: स्पेसिफिकेशंस
कार में मेमोरी फंक्शन के साथ 6 वे पावर्ड फ्रंट सीटें, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, फ्लश डोर हैंडल, 12 स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और रियर एलईडी सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक शामिल हैं.
Mahindra XUV700 Ebony: सेफ्टी फीचर्स
कार में सुरक्षा के लिए लेवल 2 ADAS, 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Mahindra XUV700 Ebony: इंजन
महिंद्रा XUV700 एबोनी एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है. 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 200 bhp की पावर और 380 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है. 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन 185 bhp की पावर और 450 Nm का टार्क जनरेट करता है. एबोनी एडिशन के लिए पेट्रोल वेरिएंट में केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. जबकि डीजल में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शंस मिलते हैं.