Thursday, January 16, 2025
Homeताजा खबरMahila Samman Yojna: चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, महिलाओं को...

Mahila Samman Yojna: चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, महिलाओं को हर माह 1 हजार रुपये देगी सरकार, जानें किन्हें मिलेगा लाभ ?

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने दिल्ली में महिलाओं को 1 हजार रुपये की मासिक सहायता राशि देने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की और चुनाव के बाद यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि चुनावों की घोषणा जल्द ही होने की संभावना है, जिसके चलते मतदान के बाद ही लाभार्थियों के खातों में धनराशि जमा की जा सकेगी.

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब दिल्ली में फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी की जा रही है और आप इस चुनाव को लगातार तीसरी बार जीतने का प्रयास कर रही है.

केजरीवाल ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान

केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी की अध्यक्षता में दिल्ली मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंजूरी दे दी है और महिलाएं शुक्रवार से अपना पंजीकरण शुरू करा सकती हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के चुनाव जीतने पर इस योजना के तहत राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति माह कर दिए जाने की भी घोषणा की है. शुरू में इस योजना की घोषणा 2024-25 के बजट में 2 हजार करोड़ रुपये के आवंटन के साथ की गई थी. यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए है.’

भाजपा को बताना चाहता हूं कि मैं जादूगर हूं : केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, ”भाजपा इसे मुफ्त रेवड़ी कहती है, लेकिन मैं इसे हमारे समाज को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम मानता हूं. भाजपा पूछती है कि रुपया कहां से आएगा, लेकिन मैंने कहा था कि हम मुफ्त बिजली देंगे और हमने ये किया भी. उन्होंने कहा, ”मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि मैं जादूगर हूं; मैं हिसाब-किताब का जादूगर हूं. उन्होंने महिलाओं से सक्रिय रूप से उनका समर्थन करने का आग्रह किया. अगर सभी महिलाएं मिलकर आगे आएं तो हम 60 से ज्यादा सीट जीतेंगे.”

कैसे मिलेगा योजना का फायदा ?

इस योजना का लाभ उठान के लिए महिला को दिल्ली का ऑफिशियल वोटर होना आवश्यक है. साथ ही महिलाओं का सालाना आय 2.50 लाख या उससे कम होनी चाहिए वही इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments