Sunday, July 6, 2025
HomePush NotificationMaharashtra Road Accident: महाराष्ट्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी...

Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, हादसे में 3 लोगों की मौत, 8 घायल

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में कोल्हार-घोटी राजमार्ग पर रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक और बस की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 6 बजे संगमनेर इलाके में हुआ।

Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक और निजी बस की टक्कर में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। यह घटना संगमनेर इलाके में कोल्हार-घोटी राजमार्ग पर सुबह करीब 6 बजे हुई।

3 लोगों की मौत 8 घायल

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि लोनी से संगमनेर की ओर जा रहा ट्रक मुंबई से शिरडी की ओर जा रही लग्जरी बस से टकरा गया. उन्होंने बताया कि बस में सवार 2 यात्रियों और ट्रक के सह-चालक की मौके पर ही मौत हो गई. बस में सवार 8 यात्री भी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने मामला दर्ज जांच की शुरू

अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान ट्रक के सह-चालक फिरोज लाला शेख (46), बस यात्री अंजू रवींद्र वाल्मीक (39) और प्रवीण सोपान कंदलकर (28) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि संगमनेर तालुका पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: DNA परीक्षण से 31 मृतकों की शिनाख्त, 20 शव परिजनों को सौंपे गए, पूर्वी सीएम विजय रूपाणी के डीएनए मिलान की प्रक्रिया जारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular