Maharashtra News: पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि विधायक हॉस्टल कैंटीन के कर्मचारी से मारपीट के प्रकरण में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ असंज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया जा रहा है। इस सबंध में एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, मरीन ड्राइव थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
मंगलवार रात हुई मारपीट की इस घटना के बाद काफी विवाद उत्पन्न हो गया था। बुलढाणा से दो बार के विधायक गायकवाड़ ने इस बात पर खेद व्यक्त करने से इनकार कर दिया और कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो वह फिर से ऐसा करेंगे। घटना के वायरल वीडियो में गायकवाड़ कैंटीन कर्मचारी को मुक्का और थप्पड़ मारते हुए दिखते हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें बासी खाना परोसा गया था।
Shiv Sena MLA #SanjayGaikwad, aligned with Deputy Chief Minister #EknathShinde’s faction, is once again at the center of controversy after a video emerged showing him punching a canteen worker at the Akashvani MLA hostel in #Mumbai. pic.twitter.com/lnxTaJPlKH
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) July 9, 2025
सीएम फडणवीस ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुलिस को हमले की जांच करनी चाहिए। जांच शुरू करने के लिए शिकायत की कोई जरूरत नहीं है। अगर यह संज्ञेय अपराध है, तो पुलिस उचित कार्रवाई करेगी यह समझना जरूरी है कि कुछ अपराध संज्ञेय होते हैं, जबकि कुछ असंज्ञेय। किसी अपराध की श्रेणी बल प्रयोग के आधार पर तय होती है। पुलिस को अपना काम करने दीजिए, वे उचित कार्रवाई करेंगे।
क्या था पूरा मामला?
शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक गायकवाड़ पर खाने की गुणवत्ता की शिकायत करने के बाद मंगलवार रात मुंबई के एमएलए हॉस्टल की कैंटीन के एक कर्मचारी को थप्पड़ मारने का आरोप है। यह घटना आकाशवाणी एमएलए होस्टल में हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में गायकवाड़ कर्मचारी को अपमानजनक शब्द कहते हैं और बिल न चुकाने की धमकी देते हैं और फिर सेल काउंटर पर बैठे कर्मचारी पर थप्पड़ मारते हैं। घटना के बाद बुलढाणा के विधायक गायकवाड़ ने कहा कि उन्हें खराब गुणवत्ता का खाना परोसा गया था और वे इस मुद्दे को महाराष्ट्र विधानसभा के जारी सत्र में उठाएंगे। महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने बुधवार शाम कैंटीन चलाने वाले कैटर्स का लाइसेंस निलंबित कर दिया। सरकार ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कैंटीन में खाद्य सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन पाया गया।