Monday, October 6, 2025
HomePush NotificationBMC Election : महाराष्ट्र निर्वाचन आयोग ने बीएमसी चुनाव से पहले वार्ड...

BMC Election : महाराष्ट्र निर्वाचन आयोग ने बीएमसी चुनाव से पहले वार्ड परिसीमन को मंजूरी दी, 227 सीटों पर चुने जाएंगे पार्षद

महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने बीएमसी चुनाव के लिए वार्ड परिसीमन को मंजूरी दी। अंतिम संरचना राजपत्र में प्रकाशित कर वेबसाइट पर डाली गई। चार सितंबर तक 492 सुझाव-आपत्तियां मिलीं, जिनकी सुनवाई 11 से 13 सितंबर के बीच हुई।

Maharashtra BMC Election : मुंबई। महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आगामी चुनाव के लिए वार्ड परिसीमन को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अंतिम वार्ड संरचना महाराष्ट्र सरकार के राजपत्र में प्रकाशित की गई और सोमवार को बीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई। परिसीमन के संबंध में सुझाव एवं आपत्तियों के लिए चार सितंबर की समय सीमा तय की गई थी जिससे पहले कुल 492 सुझाव और आपत्तियां प्राप्त हुईं। अधिकारियों ने बताया कि आयोग ने वार्ड गठन को अंतिम रूप देने से पहले 11 सितंबर से 13 सितंबर के बीच इन पर सुनवाई की।

राज्य निर्वाचन आयोग ने इससे पहले 22 अगस्त को एक मसौदा परिसीमन अधिसूचना प्रकाशित की थी, जिसमें बीएमसी के कई वार्ड की प्रस्तावित भौगोलिक सीमाओं को रेखांकित किया गया था और लोगों से सुझाव एवं आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। महाराष्ट्र में विभिन्न नगर निगमों के चुनाव इस साल के अंत तक होने की संभावना है। इनमें बीएमसी का चुनाव भी शामिल है।

मुंबई के वार्ड सीमांकन की अधिसूचना जारी

महाराष्ट्र सरकार ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें शहर के चुनावी वार्डों का अंतिम गठन तय किया गया है। इस अधिसूचना में मुंबई को कुल 227 चुनावी वार्डों में बांटा गया है, और हर वार्ड से एक पार्षद चुना जाएगा। सरकार ने यह अधिसूचना मुंबई नगर निगम अधिनियम, 1888 की धारा 5 और 19 के तहत जारी की है। इसके साथ ही राज्य चुनाव आयोग की मंजूरी भी प्राप्त है। अधिसूचना 22 अगस्त, 2025 को प्रकाशित मसौदा वार्ड संरचना पर प्राप्त आपत्तियों और सुझावों की समीक्षा के बाद जारी की गई।

आपत्तियों और सुझावों की जांच के बाद फैसला

बता दें कि अंतिम अधिसूचना 22 अगस्त 2025 को प्रकाशित मसौदा वार्ड संरचना पर प्राप्त सभी आपत्तियों और सुझावों की गहन जांच के बाद जारी की गई। सरकार ने सुनिश्चित किया कि सभी हितधारकों की प्रतिक्रियाओं पर विचार किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रत्येक वार्ड की सीमाओं और जनसंख्या का पूरा विवरण आधिकारिक कार्यक्रम में सूचीबद्ध तरीके से किया गया है। इस कदम से चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित होती है और साथ ही सभी राजनीतिक दलों को चुनाव की तैयारी करने का समान अवसर मिलता है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular