Friday, January 16, 2026
HomePush NotificationMaharashtra BMC Election Result 2026: महाराष्ट्र निकाय चुनावों में महायुति गठबंधन आगे,...

Maharashtra BMC Election Result 2026: महाराष्ट्र निकाय चुनावों में महायुति गठबंधन आगे, ठाकरे बंधुओं का नहीं चला जादू

Maharashtra BMC Election Result 2026: महाराष्ट्र में 29 नगर निकायों के चुनाव में शुरुआती रुझानों में भाजपा-शिवसेना (शिंदे) की महायुति आगे है। BMC के 227 में से अधिकांश वार्डों में भाजपा आगे, शिवसेना (शिंदे गुट) दूसरे स्थान पर है और गठबंधन बहुमत के आंकड़े 114 को पार करने की स्थिति में है।

Maharashtra BMC Election Result 2026: महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों के लिए हुए चुनाव में शुक्रवार से सुबह से गिनती जारी है. 227 वार्ड में से 210 वार्ड के रुझानों के अनुसार BJP और उसकी सहयोगी शिवसेना चुनाव में आगे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई, मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के 92 वार्ड में भाजपा आगे है जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 26 वार्ड में आगे है.

BMC चुनाव रूझानों में महायुति गठबंधन को बहुमत

रुझानों के अनुसार, महायुति गठबंधन BMC में सत्ता हासिल करने के लिए जरूरी 114 के बहुमत के आंकड़े को पार करने की स्थिति में है. कांग्रेस ने अपने सहयोगी वंचित बहुजन आघाडी के साथ लातूर नगर निगम में सत्ता हासिल कर ली है. करीब दो दशक बाद साथ आए ठाकरे चचेरे भाई मुंबई में सत्तारूढ़ गठबंधन से पीछे हैं. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 60 वार्ड में और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) 9 सीटों पर आगे है. शिंदे के गढ़ ठाणे में उनकी पार्टी 131 में से 18 वार्ड में आगे है जबकि सहयोगी भाजपा 10 वार्ड में आगे है.

पुणे में भाजपा ने राकांपा को काफी पीछे छोड़ दिया है. वह 43 सीट पर आगे है. इसके बाद कांग्रेस 7, राकांपा 5 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) तीन सीट पर आगे हैं. पिंपरी चिंचवड में भाजपा 70 सीट पर आगे है जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा 40 सीट पर आगे है. पुणे और पिंपरी चिंचवड में दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा है.

बता दें कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) का वार्षिक बजट 74,400 करोड़ रुपये से अधिक है. यहां चार साल की देरी के बाद चुनाव कराए गए. चुनाव से पहले एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम में उद्धव और राज ठाकरे पिछले महीने साथ आए, वहीं राकांपा के प्रतिद्वंद्वी धड़ों ने पुणे और पिंपरी-चिंचवड में स्थानीय गठबंधन किया.

इन नगर निगमों के चुनाव कई वर्षों के अंतराल के बाद कराए गए जबकि इनमें से अधिकतर के कार्यकाल 2020 से 2023 के बीच समाप्त हो गए थे. इनमें से नौ नगर निगम मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में आते हैं.

जिन नगर निगमों में मतदान हुआ, उनमें मुंबई, छत्रपति संभाजीनगर, नवी मुंबई, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, कोल्हापुर, नागपुर, सोलापुर, अमरावती, अकोला, नासिक, पिंपरी-चिंचवड, पुणे, उल्हासनगर, ठाणे, चंद्रपुर, परभणी, मीरा-भायंदर, नांदेड़-वाघाला, पनवेल, भिवंडी-निजामपुर, लातूर, मालेगांव, सांगली-मिरज-कुपवाड, जलगांव, अहिल्यानगर, धुले, जालना और इचलकरंजी शामिल हैं।

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular