Monday, February 3, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Mahakumbh Mela 2025: बसंत पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान जारी,...

Mahakumbh Mela 2025: बसंत पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान जारी, 1.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

महाकुंभ नगर (उप्र)। महाकुंभ-2025 में बसंत पंचमी के अवसर तीसरा अमृत स्नान चल रहा है. जिसमें अब तक करोड़ों लोग गंगा, यमुना, सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक 1.25 करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.

श्रद्धालुओं पर स्नान के दौरान की गई पुष्पवर्षा

मेला प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, ”संगम घाट पर नागा साधु संतों और आम श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई. हर कोई अमृत स्नान का अलौकिक आनंद ले रहा है और चारों ओर हर हर गंगे का घोष सुनाई दे रहा है.”

दशाश्वमेध घाट पर भी श्रद्धालु कर रहे स्नान

संगम तट पर भीड़ से बचने के लिए बहुत से लोग दारागंज में बने पक्के घाट दशाश्वमेध घाट पर स्नान के लिए जुटे हैं. इस घाट पर स्नान करने रायपुर से आईं राम प्यारी ने कहा, ‘‘गंगा स्नान करना महत्वपूर्ण है. इसलिए हमने भारी भीड़ के कारण संगम जाने के बजाय यहां स्नान करना ठीक समझा.”

1.25 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई डुबकी

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को दोपहर 12 बजे तक 1.25 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई, जबकि 13 जनवरी से अब तक करीब 35 करोड़ लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं. सरकार का अनुमान है कि सोमवार को 5 करोड़ लोग स्नान करेंगे.

10 लाख कल्पवासियों ने भी लगाई आस्था की डुबकी

अधिकारियों ने बताया कि बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का ध्यान कर 10 लाख कल्पवासियों ने भी गंगा और संगम में डुबकी लगाई. महाकुंभ में 10 लाख से अधिक कल्पवासी महाकुंभ क्षेत्र में कल्पवास कर रहे हैं और आगामी माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ उनका एक माह का कल्पवास पूरा होगा और वे अपने गंतव्य को रवाना होंगे.

पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान पर्व बसंत पंचमी पर मेला प्रशासन और पुलिस को ‘‘शून्य त्रुटि’’ के साथ सकुशल स्नान संपन्न कराने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भानु भास्कर स्वयं मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण व्यवस्था को देख रहे हैं.

पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी पुलिस) (महाकुंभ) वैभव कृष्ण ने बताया कि 29 जनवरी की घटना के मद्देनजर अधिक भीड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. आज सबकुछ सुचारू ढंग से जारी है. सरकार ने बसंत पंचमी पर ‘ऑपरेशन इलेवन’ से भीड़ प्रबंधन की योजना बनाई है. सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से सोमवार को एकल मार्ग की व्यवस्था लागू रहेगी. वहीं, त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए गए हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments