Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले का कल यानि 26 फरवरी महाशिवरात्रि को आखिरी दिन है. इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचेंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को शाम 4 बजे से मेला क्षेत्र और शाम 6 बजे से कमिश्नरेट प्रयागराज को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस निर्णय का पालन करते हुए सुचारू यातायात एवं श्रद्धालुओं की सुविधा में सहयोग करें.
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Traffic jam being witnessed in some parts of Prayagraj. Visuals from Leprosy Chauraha.#MahaKumbh2025 #MahaKumbhWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) February 25, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/CQ3D1QmIDy
प्रवेश मार्गों के अनुसार स्नान घाटों का निर्धारण
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के दृष्टिकोण से प्रशासन ने प्रवेश मार्गों के अनुसार स्नान घाटों का निर्धारण किया है. इसके अंतर्गत झूसी से आने वाले श्रद्धालु दक्षिणी झूसी के श्रद्धालु संगम द्वार ऐरावत घाट पर स्नान करेंगे. वहीं, उत्तरी झूसी के श्रद्धालु संगम हरिश्चंद्र घाट एवं संगम ओल्ड जीटी घाट का उपयोग करेंगे.
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Heavy traffic is being witnessed at Rewa Road in Prayagraj.#MahaKumbh2025 #MahaKumbhWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) February 25, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/9h1ogcSA8H
बयान के मुताबिक, परेड क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार भरद्वाज घाट, संगम द्वार नागवासुकी घाट, संगम द्वार मोरी घाट, संगम द्वार काली घाट, संगम द्वार रामघाट और संगम द्वार हनुमान घाट पर स्नान करेंगे. मेला प्रशासन के अनुसार, अरैल क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार अरैल घाट पर स्नान करेंगे. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने प्रवेश मार्ग के निकटतम घाट पर स्नान करें ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके.
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पावन डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मेला 26 फरवरी तक चलेगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
वीडियो नंदी द्वार से है। #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/Kebj19UIQP
आवश्यक सेवाओं को रहेगी छूट
हालांकि, मेला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यातायात प्रतिबंधों के बावजूद, दूध, सब्जी, दवा, पेट्रोल/डीजल की आपूर्ति, एंबुलेंस और सरकारी सेवाओं (पुलिस, डॉक्टर, प्रशासन) से जुड़े वाहनों के आवागमन पर कोई रोक नहीं रहेगी. इन आवश्यक सेवाओं के निर्बाध संचालन की व्यवस्था की गई है.
#WATCH प्रयागराज: महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है।
#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/18HXDQ7Rt6
पांटून पुलों का संचालन भीड़ के अनुसार होगा. भीड़ नियंत्रण के लिए सभी पांटून पुलों का संचालन श्रद्धालुओं की संख्या और दबाव के आधार पर किया जाएगा. यदि किसी क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ हो जाती है तो प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए जाएंगे.