प्रयागराज, महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. महाकुंभ में अब तक 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. बता दें कि गुरुवार शाम 6 बजे तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. सीएम योगी ने इस जनसैलाब को सनातन धर्म के प्रति लोगों की गहरी आस्था बताया है.
सीएम योगी ने किया श्रद्धालुओं का अभिनंदन
सीएम योगी ने महाकुंभ में शामिल हुए 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी अपने संदेश में कहा- आस्था, एकता और समरसता के महासमागम महाकुम्भ 2025, प्रयागराज में गुरुवार को 30 लाख से अधिक और अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त किया है. संगम के पवित्र जल में पावन स्नान का पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, 10 लाख कल्पवासियों एवं 20 लाख श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! माँ गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें.
महाकुंभ में जुटेंगे 40-45 करोड़ श्रद्धालु
महाकुंभ को लेकर योगी सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में 40-45 करोड़ शामिल होने वाले हैं. 11 जनवरी से 16 जनवरी के बीच महज 6 दिन में अब तक 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. महाकुंभ की शुरुआत में ही 7 करोड़ भक्तों का आंकड़ा यही संकेत दे रहा है. महाकुंभ से पहले 11 जनवरी को लगभग 45 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया तो वहीं 12 जनवरी को 65 लाख लोगों ने स्नान किया. इस तरह महाकुंभ से दो दिन पहले ही 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान का रिकॉर्ड दर्ज कर दिया. महाकुम्भ के पहले दिन पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर 1.70 करोड़ लोगों ने स्नान कर रिकॉर्ड बनाया तो अगले दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति अमृत स्नान के अवसर पर 3.50 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई.