Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तरप्रदेश (UP)NEET छात्रा आयुषी पटेल की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज,फर्जी दस्तावेज दिखाकर...

NEET छात्रा आयुषी पटेल की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज,फर्जी दस्तावेज दिखाकर लगाए थे आरोप,अब एक्शन की तैयारी में NTA

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नीट 2024 परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थी आयुषी पटेल की तरफ से दायर याचिका को खारिज कर दिया है.NTA की ओर से प्रस्तुत छात्रा के मूल दस्तावेज देखने के बाद न्यायालय ने भी माना कि छात्रा ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर याचिका दाखिल की है.साथ ही कहा कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर दाखिल याचिका अफसोसजनक है.साथ ही NTA को कार्रवाई के लिए खुली छूट भी दे दी है.

‘NTA विधिक कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र’

प्रकरण पर सुनवाई के दौरान मंगलवार को NTA ने मूल दस्तावेज पेश किए.जिससे पता चला कि छात्रा ने फर्जी एप्लीकेशन नंबर से एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को मेल कर रही थी. न्यायालय ने इसे अफसोसजनक बताया और कहा-NTA विधिक कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है,इसके बाद छात्रा के वकील ने कोर्ट से याचिका वापस लेने का अनुरोध किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए याचिका खारिज कर दी.

आयुषी ने लगाए थे आरोप

आयुषी का आरोप था कि पहले NTA ने उसका रिजल्‍ट रोक लिया था.फिर जब उन्‍होंने ई-मेल किया तो NTA ने फटी हुई OMR शीट उसे मेल कर दी.आयुषी पटेल ने इसका पूरा वीडियो बनाकर शेयर किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments