लखनऊ में बुधवार की सुबह होटल शरनजीत में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या. इस खौफनाक वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में हत्या के पीछे घरेलू विवाद को वजह बताया जा रहा है.
युवक ने परिवार के 5 सदस्यों को उतारा मौत के घाट
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने कहा कि घटना नाका क्षेत्र में स्थित होटल शरनजीत में हुई. आरोपी की पहचान अरशद (24) के रूप में हुई जिसने अपने ही परिवार के 5 सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे घटनास्थल से ही पकड़ लिया.
घरेलू विवाद के चलते हत्या
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान आलिया (नौ), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18), सभी अरशद की बहनें और अस्मा (आरोपी युवक की मां) के रूप में हुई है. त्यागी ने बताया कि 24 वर्षीय अरशद आगरा का रहने वाला है और प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि उसने घरेलू विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्रित करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है और इस मामले की विस्तृत जांच शुरू की गई है.
होटल के कर्मचारियों से भी हो रही पूछताछ
घटनास्थल पर पहुंचे संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) बबलू कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि फॉरेंसिक टीम साक्ष्य संग्रह करने के लिए सक्रियता के साथ जांच कर रही है और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा, ”होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है और किसी भी तथ्य के सामने आते ही, उसे मीडिया के साथ साझा किया जाएगा.”
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: लखनऊ के एक होटल में 5 लोग मृत पाए गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2025
लखनऊ JCP(क्राइम) बबलू कुमार ने बताया "आज सुबह सूचना मिली कि इस होटल के एक कमरे में 5 शव मिले हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा… pic.twitter.com/3M8rhwDNhQ
कुमार ने कहा, ”बरामद किए गए शवों में किसी की कलाई पर चोट है तो किसी के गले पर चोट है. चोट के इन निशानों, गवाहों के बयानों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हम इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे.
इस खबर को भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र