Thursday, May 15, 2025
HomePush NotificationLucknow Bus Fire: बिहार से दिल्ली जा रही निजी बस में लगी...

Lucknow Bus Fire: बिहार से दिल्ली जा रही निजी बस में लगी भीषण आग, 2 बच्चों समेत 5 लोग जिंदा जले

Lucknow Bus Fire: लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में गुरुवार सुबह किसान पथ पर बिहार से दिल्ली जा रही एक निजी बस में आग लग गई, जिससे दो बच्चों समेत पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक और सहचालक फरार हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कांच तोड़कर कई यात्रियों को बचाया।

Lucknow Bus Fire: बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में गुरुवार सुबह लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में किसान पथ पर आग लगने से 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई. अपर पुलिस आयुक्त (मोहनलालगंज) रजनीश वर्मा ने बताया कि बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में सुबह करीब 5 बजे अचानक आग लग गई.

हादसे में 5 लोग जिंदा जले

उन्होंने बताया कि आग लगने से बस में सवार 2 बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरूष की मौत हो गई. आग लगने के बाद बस का चालक और सहचालक मौके से फरार हो गए वहीं बस में सवार यात्रियों को पुलिस और जनता की मदद से कांच तोड़कर बाहर निकाला गया.

बस में 80 से 90 यात्री थे सवार

एसीपी ने बताया कि यात्रियों के अनुसार बस में करीब 80 से 90 यात्री थे. बस से 5 शव बरामद हुए हैं, वहीं हादसे में कुछ लोग मामूली रूप घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है. इस हादसे में लक्खी देवी (55), सोनी (26), देवराज (3), साक्षी कुमारी (2) तथा मधुसूदन (21) की मौत हो गई.

गेयर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस के ‘गेयर बाक्स’ में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि बस का आपातकालीन द्वार नहीं खुला और इस वजह से लोग बस से बाहर नहीं निकल सके. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि एक किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं.

हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख

वर्मा ने कहा कि यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के इंतजाम किये गए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस में आग लगने से लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।’’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular