LPG Cylinder Price Cut: सितंबर के पहले दिन राहत की बड़ी खबर सामने आई है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की है. यह कटौती 51.50 रुपए की है. जो 1 सितंबर से लागू हो गई हैं. हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कटौती के बाद अब कितने में मिलेगा सिलेंडर
इंडिय ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, अब 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1580 रुपए में मिलेगा. कोलकाता में ये सिलेंडर 1684 रुपए में मिलेगा. मुंबई में इसकी कीमत 1531.50 रुपए रह गई हैं, तो वहीं चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत 1738 रुपए हो गई है.

लगातार कम हो रही कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें
इससे पहले 1 जुलाई को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 58.50 रुपए की कटौती की गई थी और अगस्त की शुरुआत में 33.50 रुपए घटाए गए थे. यानि पिछले कुछ महीनों से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में लगातार कमी की जा रही है.
घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को नहीं मिली राहत
घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली है. 14.2 किलों वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आखिरी बार 8 अप्रैल को कीमतों में बदलाव किया गया था. फिलहाल दिल्ली में ये सिलेंडर 853 रुपए, कोलकाता में 879 रुपए, चेन्नई में 868.50 रुपए में मिल रहा है.