LPG Cylinder Price: दिसंबर महीने की शुरुआत एक गुड न्यूज के साथ हुई है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम घटाए हैं. 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 10 रुपए सस्ता हो गया है. हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दे कि इससे पहले नवंबर में भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 5 रुपए की कटौती की गई थी, वहीं अक्टूबर में कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे.
अब कितने में मिलेगा सिलेंडर
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(IOCL) की बेवसाइट के मुताबिक, दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1580.50 रुपए में मिलेगा. कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1684 रुपए में मिलेगा. मुंबई में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 1531.50 रुपए का मिलेगा, जबकि चेन्नई में ये सिलेंडर 1739.50 रुपए में मिलेगा.

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत
14.2 kg वाले घरेलू LPG सिलेंडर की बात की जाए तो इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. आखिरी बार अप्रैल 2025 में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाए गए थे. दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 853 रुपए. कोलकाता में इस सिलेंडर की कीमत 879 रुपए, मुंबई में इसकी कीमत 852.50 रुपए है, जबकि चेन्नई में ये 868.50 रुपए में मिल रहा है.





