Saturday, July 6, 2024
Homeउदयपुरलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उदयपुर में 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उदयपुर में 

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आगामी सोमवार को राजस्थान के उदयपुर में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) के नौवें भारत क्षेत्र सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस 2 दिवसीय सम्मेलन की विषयवस्तु डिजिटल युग में लोकतंत्र और सुशासन को मजबूत करना है।

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) के भारतीय समूह में देशभर से 31 विधानमंडल शामिल हैं और अफ्रीकी क्षेत्र के बाद इसकी सदस्य संख्या भारत में सबसे अधिक है। उद्घाटन समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी, सीपीए अध्यक्ष इयान लिडेल-ग्रेंजर और र्क अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।

सम्मेलन के दौरान राज्य विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी डिजिटल सशक्तीकरण के माध्यम से सुशासन को प्रोत्साहित करने में जनप्रतिनिधियों को और अधिक कुशल बनाने और लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से राष्ट्र को मजबूत करने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर मंथन करेंगे। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र इस सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments