Tuesday, November 19, 2024
HomeLoksabha Election 2024Lok Sabha Election 2024: 7वें चरण के मतदान से पहले भारत-नेपाल सीमा...

Lok Sabha Election 2024: 7वें चरण के मतदान से पहले भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा, 72 घंटे के लिए बॉर्डर सील

महराजगंज (उप्र),लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा 29 मई से 1 जून तक 72 घंटे के लिए सील रहेगी.कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा ने पीटीआई को बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा के 2 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भारत और नेपाल की संयुक्त सेना तैनात की जाएगी,अवरोधक लगाए जाएंगे और गहन तलाशी अभियान चलाया जाएगा.

भारत-नेपाल सीमा 29 मई से 1 जून तक सील

अधिकारियों के मुताबिक, भारत-नेपाल सीमा पर आवाजाही बुधवार शाम से लेकर शनिवार 1 जून की शाम तक पूरी तरह बंद रहेगी.सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) यह सुनिश्चित करेगा.

इमरजेंसी सेवाओं के लिए रहेगी छूट

जिलाधिकारी ने बताया, ‘इस दौरान सीमा को सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही खोला जाएगा.लोगों की अवैध आवाजाही को रोकने के लिए नेपाल से लगी भारत की सीमा पर व्यापार और पारगमन बिंदुओं पर कैमरे लगाए जाएंगे.’उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर एहतियात के तौर पर पहले से ही अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments