Saturday, January 18, 2025
HomeLoksabha Election 2024Lok Election 2024 Voting Update : लोकसभा की 102 सीटों पर 5...

Lok Election 2024 Voting Update : लोकसभा की 102 सीटों पर 5 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान,जानें कहां कितने प्रतिशत मतदान ?

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को देश भर में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 102 सीटों पर मतदान के पहले 6 घंटों में तकरीबन 40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं और छत्तीसगढ़ में एक IED विस्फोट की खबर मिली है जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक कमांडेंट घायल हो गया है.तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार और असम में कुछ बूथों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में मामूली तकनीकी खामी की भी रिपोर्टें मिलीं.

शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत किया जारी,बंगाल में जमकर मतदान

उत्तर प्रदेश –57.54
उत्तराखंड –53.56
बंगाल -77.57
त्रिपुरा-76.10
तमिलनाडु–62.02
राजस्थान-50.27
सिक्किम-67.58
महाराष्ट्र-54.85
मध्य प्रदेश- 63.25
जम्मू कश्मीर-65
छत्तीसगढ़-63.41
बिहार-46.32
असम -70.77

दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत किया जारी

उत्तराखंड – 45.5 प्रतिशत
बंगाल – 66 प्रतिशत
त्रिपुरा- 68 प्रतिशत
तमिलनाडु – 51 प्रतिशत
राजस्थान – 41.5 प्रतिशत
सिक्किम – 52.7 प्रतिशत
महाराष्ट्र – 44 प्रतिशत
मध्य प्रदेश- 53 प्रतिशत
जम्मू कश्मीर – 57 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ – 58 प्रतिशत
बिहार- 40 प्रतिशत
असम – 60.70 प्रतिशत

सबसे अधिक मतदान त्रिपुरा में दर्ज किया

मतदान सुबह 7 बजे आरंभ हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 1 बजे तक सबसे अधिक मतदान त्रिपुरा में दर्ज किया गया जहां 53.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.सबसे कम 29.91 प्रतिशत मतदान लक्षद्वीप में दर्ज किया गया.

पश्चिम बंगाल में दोपहर 1 बजे तक 50.96 प्रतिशत मतदान हुआ. कूचबिहार सीट पर हिंसा के कारण मतदान प्रभावित हुआ.टीएमसी और भाजपा के सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों ने मतदान के पहले कुछ घंटों में चुनावी हिंसा, मतदाताओं को धमकाने और चुनाव एजेंटों पर हमलों संबंधी क्रमश: 80 तथा 39 शिकायतें दर्ज कराई हैं.संघर्षरत मणिपुर में करीब 45.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.इनर मणिपुर लोकसभा सीट के तहत आने वाले थोंगजु विधानसभा क्षेत्र में स्थानीयों और अज्ञात व्यक्तियों के बीच वाद-विवाद हो गया.

बीजापुर में नक्सली विस्फोट में CRPF कमांडेंट घायल

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को 42 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.राज्य के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक सहायक सेनानी (कमांडेंट) घायल हो गया.तमिलनाडु में सभी 39 लोकसभा सीटों पर अभी तक 39 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है.

EVM में खराबी के चलते मतदान में देरी

श्रीपेरुम्बुदूर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले तम्बाराम के समीप एक मतदान केंद्र और कुछ अन्य मतदान केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में तकनीकी खामी के कारण मतदान में करीब 1 घंटे की देरी हुई।

अरुणाचल का मतदान प्रतिशत

अरुणाचल प्रदेश में कुल 8,92,694 मतदाताओं में से 34.99 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.खराब मौसम के कारण सुबह के समय मतदान का प्रतिशत सामान्य था, लेकिन मौसम की स्थिति में सुधार के साथ इसमें तेजी आई.मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सेन ने बताया कि राज्य के कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान में देरी हुई, जिन्हें बाद में बदल दिया गया.

अंडमान निकोबार में 35.7 प्रतिशत मतदान

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए 35.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.अधिकारियों ने बताया कि ईवीएम संबंधी कुछ छोटी-मोटी गड़बड़ियां थीं लेकिन उन्हें तुरंत ठीक कर लिया गया.

EVM में आई गड़बड़ी

असम में भी लखीमपुर में बिहूपुरिया में तीन मतदान केंद्रों, होजेई, कालियाबोर और बोकाखाट में एक-एक मतदान केंद्र और डिब्रूगढ़ के नहारकटिया में एक मतदान केंद्र में ईवीएम में गड़बड़ी दर्ज की गई.बाद में इन खामियों को दूर कर दिया गया.राज्य में 45.12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.बिहार की चार लोकसभा सीटों पर 75 लाख मतदाताओं में से करीब 32 प्रतिशत ने दोपहर 1 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मूसलाधार बारिश के बावजूद 43.11 प्रतिशत से अधिक मतदान

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर संसदीय क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने के बावजूद मतदान के पहले 6 घंटों में 43.11 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है और दोपहर 1 बजे तक 33 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले.

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 37 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.नैनीताल-उधम सिंह नगर में सबसे अधिक 40.46 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद हरिद्वार में 39.41 प्रतिशत, पौड़ी गढ़वाल में 36.60 प्रतिशत, टिहरी गढ़वाल में 35.29 प्रतिशत और अल्मोड़ा में 32.29 प्रतिशत मतदान हुआ.

महाराष्ट्र की 5 लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 32.36 प्रतिशत जबकि मध्य प्रदेश में छह लोकसभा सीटों पर 44.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.उत्तर प्रदेश में 36.96 प्रतिशत, मेघालय में 48.9 प्रतिशत, मिजोरम में 36.67 प्रतिशत, नगालैंड में 38.83 प्रतिशत, पुडुचेरी में 44.95 प्रतिशत और सिक्किम में 36.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया है. इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.

मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं हैं और 11,371 लोग थर्ड जेंडर के हैं। 35.67 लाख लोग पहली बार मतदाता बने हैं। इसके साथ ही 20 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं. मतगणना चार जून को होगी.

पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं।

इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है.पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 और सिक्किम की 32 सीट के लिए भी एक साथ मतदान हो रहा है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments