Wednesday, January 8, 2025
Homeताजा खबरRahul Gandhi In Haryana: ''जैसे सुनामी आती है, वैसे ही अडानी के...

Rahul Gandhi In Haryana: ”जैसे सुनामी आती है, वैसे ही अडानी के बैंक खाते में पैसे आते रहते हैं”, अंबाला की रैली में जमकर बरसे राहुल गांधी

चंडीगढ़, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर उद्योगपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया और दावा किया कि जैसे ”सुनामी आती है, वैसे ही गौतम अडानी के बैंक खाते में पैसे आते रहते हैं ”, जबकि आम आदमी संघर्ष करता रहता है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी और बदलाव लाएगी.अंबाला जिले के नारायणगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लड़ाई कांग्रेस और भाजपा तथा उनकी विचारधाराओं के बीच है.उन्होंने कहा, ”एक तरफ न्याय और दूसरी तरफ अन्याय है.”रैली के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा कुमारी शैलजा भी उपस्थित रहे.

यह सरकार बड़े उद्योगपतियों की है : राहुल गांधी

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह सरकार बड़े उद्योगपतियों की है. उन्होंने कहा, ”हरियाणा में हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए, बल्कि किसानों, मजदूरों और गरीबों की सरकार चाहिए.”

अमेरिका यात्रा का जिक्र कर कही ये बात

अमेरिका की अपनी हालिया यात्रा का जिक्र करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने वहां हरियाणा के कुछ प्रवासियों से मुलाकात की जो बेहतर भविष्य की तलाश में वहां गए थे क्योंकि उन्हें अपने गृह राज्य में रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे थे.

24 घंटे उनके बैंक खाते में पैसे आते रहते हैं : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह देखना महत्वपूर्ण है कि कितना पैसा गरीब और आम लोगों की जेब में आ रहा है और कितना बाहर जा रहा है.राहुल गांधी ने कहा,”आपको यह पूछना होगा कि क्या आपकी जेब से अधिक पैसा जा रहा है या आपकी जेब में अधिक पैसा आ रहा है? उन्होंने दावा किया, ” अडानी जी के बारे में सोचिए. वह सुबह उठते हैं, खेत में काम नहीं करते, हल नहीं चलाते, छोटा-मोटा धंधा नहीं करते, बढ़िया खाना खाते हैं, आलीशान घर में रहते हैं और 24 घंटे, उनके बैंक खाते में पैसे आते रहते हैं, बिना रुके. जैसे सुनामी आती है, वैसे ही उनके बैंक खाते में पैसे आते रहते हैं.”उन्होंने कहा, जबकि आम लोगों के बैंक खातों से पैसा ‘‘तूफान की तरह’’ बाहर जा रहा है.

भाजपा बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाती है : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस किसानों, गरीबों और मजदूरों के हितों की रक्षा करती है, जबकि भाजपा बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कहती है कि किसानों के फायदे के लिए कानून बनाए गए हैं.उन्होंने कहा, ”अगर किसानों के लिए कानून बनाए गए हैं, तो देश में किसान सड़कों पर क्यों हैं? क्योंकि किसान जानता है कि एक और तरीके से उनकी जेब से पैसा निकाला जाएगा.”

किसानों की समस्या का जिक्र कर कही ये बात

कांग्रेस नेता ने कहा कि विकास के नाम पर किसानों और गरीबों की जमीन ली जा रही है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि उद्योगपतियों की जमीन ली गई हो.किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनकी उपज का सही दाम नहीं दिया जाता और फिर जब वे सेना में जाने की सोचते हैं तो उन्हें अग्निपथ योजना का सामना करना पड़ता है.

”अग्निवीर योजना नहीं है, यह जवानों की पेंशन छीनने का तरीका ”

उन्होंने कहा, ”यह अग्निवीर योजना नहीं है, यह जवानों की पेंशन छीनने का तरीका है. सामान्य जवान को जीवन भर पेंशन मिलती है.अग्निवीर को पेंशन नहीं मिलेगी. इसका मतलब है कि उनकी जेब से पैसा छीन लिया गया है. इनेलो और जजपा जैसे दलों का नाम लिए बिना राहुल गांधी ने दावा किया कि छोटी पार्टियों का ‘‘रिमोट कंट्रोल’’ भाजपा के हाथ में है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments