नई दिल्ली, लेह जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान रविवार सुबह कुछ गड़बड़ी की वजह से दिल्ली वापस लौट आया.एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि करीब 135 लोगों को लेकर लेह जा रहा यह विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया.हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई. यह उड़ान एसजी 123 10:30 बजे रवाना हुई थी और करीब 11 बजे वापस लौट आई.सूत्र ने कहा कि इंजन में कंपन के कारण विमान वापस लौटा.
उड़ान निगरानी वेबसाइट फ्लाइटरडार24 पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बोइंग 737-7 विमान उड़ान भरने के कुछ समय बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट आया.
एयरलाइन ने अपने बयान में क्या कहा ?
स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि विमान के इंजन 2 से पक्षी टकराने के बाद एसजी विमान वापस लौट आया.एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग नहीं की, बल्कि यह सामान्य तरीके से उतरा.