Tuesday, April 29, 2025
HomeUser Interest Categoryऑटोमोबाइलlamborghini नई सुपर कार इस तारीख को होगी लॉन्च, महज 2.7 सेकंड...

lamborghini नई सुपर कार इस तारीख को होगी लॉन्च, महज 2.7 सेकंड में पकड़ लेगी 100 KM की रफ्तार

Lamborghini Temerario India Launch: Lamborghini अपनी दूसरी हाइब्रिड सुपरकार Temerario को भारत में 30 अप्रैल 2025 को लॉन्च करेगी। इसे पहले मोंटेरे कार वीक में पेश किया गया था। यह सुपरकार महज 2.7 सेकंड में 100 KM/h की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

lamborghini Temerario: लेम्बोर्गिनी रेवेल्टो के बाद भारतीय बाजार में अपनी दूसरी हाईब्रिड सुपरकार लाने की तैयारी में है. इतालवी सुपरकार निर्माता ने 30 अप्रैल 2025 को भारत में नई टेमेरारियो के लॉन्च की पुष्टि की है. इस हाईब्रिड को सबसे पहले मोंटेरी कार वीक में पेश किया गया था. आइए आपको बताते हैं इस कार के डिजाइन, फीचर्स और अन्य विशेषताओं के बारे में.

lamborghini Temerario: डिजाइन

लेम्बोर्गिनी टेमेरारियो के समग्र डिजाइन में हुराकैन की झलक मिलती है. कार को नया शार्क नोज फ्रंट और लोअर लिप स्पॉइलर इसे एक अलग लुक देता है. कार में हेक्सागोनल आकार के एलईडी DRLs मॉडल को अलग दिखाने में मदद करते हैं. टेललाइट्स के साथ सेंट्रली माउंटेड रियर एग्जॉस्ट, ORVMs और फ्यूल टैंक कैप को भी यही डिजाइन थीम दी गई है. टेमेरारियो में 20 इंच के फ्रंट और 21 इंच के रियर व्हील दिए गए हैं. इसके अलावा भी आपको चुनने के लिए विकल्प मिलेंगे, जिसमें कार्बन फाइबर व्हील भी शामिल हैं.

lamborghini Temerario: इंटीरियर

लेम्बोर्गिनी टेमेरारियो में 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, 8.4 इंच का टचस्क्रीन और डैशबोर्ड पर फिक्स की गई 9.1 इंच की पैसेंजर स्क्रीन है. कार मेकर ने स्पोर्टी लुक के साथ-साथ ड्राइवर के आराम का भी पूरा ध्यान रखा है.कार में 18 तरफा इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है. इसका स्टीरिंग व्हील फिजिकल कंट्रोल के साथ आता है. टेमेरारियो 13 ड्राइविंग मोड्स सिटा, स्ट्राडा ,स्पोर्ट और कोर्सा के साथ प्लग इन हाइब्रिड विशिष्ट मोड्स: रिचार्ज, हाईब्रिड और परफॉर्मेंस के साथ आता है.

lamborghini Temerario: इंजन

लेम्बोर्गिनी टेमेरारियो में 4.0 लीटर V8 इंजन लगा है. जो 8 स्पीड DCT और 3.8 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित तीन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलाकर काम करता है. इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर इसे क्रमश: 920 HP और 800 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करते हैं. यह कार 0-100 किलोमीटर की रफ्तार मात्र 2.7 सेकंड में पकड़ने का दावा करती है. और कार की अधिकतम रफ्तार 343 किमी प्रतिघंटा है.

lamborghini Temerario: कीमत और किनसे मुकाबला

लेम्बोर्गिनी टेमेरारियो की कीमत 7 करोड़ रुपए के आसपास रहने की उम्मीद है. भारत में इसका मुकाबला मैक्लेरेन 750एस और फेरारी 296 जीटीबी से हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular