Friday, July 11, 2025
HomeBiharLalu Prasad Yadav: 'अरे ये सब कुंभ का क्या कोई मतलब है,...

Lalu Prasad Yadav: ‘अरे ये सब कुंभ का क्या कोई मतलब है, फालतू है कुंभ’, RJD प्रमुख लालू यादव के बिगड़े बोल, बीजेपी ने साधा निशाना

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और रेलवे पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया। महाकुंभ पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने इसे "अर्थहीन" और "फालतू" करार दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया।

Lalu Yadav Statement Controversy: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार को विवादित बयान देते हुए महाकुंभ को अर्थहीन करार दिया और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से हुई लोगों की मौत के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया. बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस भगदड़ में मरने वाले बिहार के लोगों और घायलों की सही संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

लालू यादव ने बयान में क्या कहा ?

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने इस घटना को लेकर केंद्र की NDA सरकार पर निशाना साधा और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की. पटना में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने कहा, ”बहुत दुखद घटना घटी है. हम सब लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. यह रेलवे की गलती है. रेलवे के कुप्रबंधन और लापरवाही की वजह से इतने लोगों की मौत हुई है. इस घटना के बाद केंद्रीय रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.” महाकुंभ को लेकर बढ़ती भीड़ के बारे में पूछे जाने पर राजद प्रमुख ने कहा, ”अरे ये सब कुंभ का क्या कोई मतलब है, फालतू है कुंभ.”

बीजेपी ने साधा निशाना

लालू की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार भाजपा के प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा, ”राजद प्रमुख अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं. राजद नेताओं ने हमेशा हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है. राजद प्रमुख का महाकुंभ को ‘अर्थहीन’ बताने वाला ताजा बयान हिंदू धर्म के प्रति पार्टी की मानसिकता को उजागर करता है. वे (राजद) श्रावण मास में मांसाहारी भोजन करके सनातन धर्म के नियमों की अवहेलना करते हैं.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular