Lalu Yadav Statement Controversy: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार को विवादित बयान देते हुए महाकुंभ को अर्थहीन करार दिया और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से हुई लोगों की मौत के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया. बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस भगदड़ में मरने वाले बिहार के लोगों और घायलों की सही संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
लालू यादव ने बयान में क्या कहा ?
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने इस घटना को लेकर केंद्र की NDA सरकार पर निशाना साधा और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की. पटना में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने कहा, ”बहुत दुखद घटना घटी है. हम सब लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. यह रेलवे की गलती है. रेलवे के कुप्रबंधन और लापरवाही की वजह से इतने लोगों की मौत हुई है. इस घटना के बाद केंद्रीय रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.” महाकुंभ को लेकर बढ़ती भीड़ के बारे में पूछे जाने पर राजद प्रमुख ने कहा, ”अरे ये सब कुंभ का क्या कोई मतलब है, फालतू है कुंभ.”
#WATCH | Stampede at New Delhi Railway Station | Patna, Bihar: Former Union Railway Minister and RJD Chief Lalu Prasad Yadav says, "The incident is very unfortunate and I offer my condolences to the victims. This is a mismanagement by the Railway that led to the loss of so many… pic.twitter.com/83icLBvtSm
— ANI (@ANI) February 16, 2025
बीजेपी ने साधा निशाना
लालू की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार भाजपा के प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा, ”राजद प्रमुख अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं. राजद नेताओं ने हमेशा हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है. राजद प्रमुख का महाकुंभ को ‘अर्थहीन’ बताने वाला ताजा बयान हिंदू धर्म के प्रति पार्टी की मानसिकता को उजागर करता है. वे (राजद) श्रावण मास में मांसाहारी भोजन करके सनातन धर्म के नियमों की अवहेलना करते हैं.”