Friday, July 18, 2025
HomeBiharLand for Job Scam: लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से नहीं...

Land for Job Scam: लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, अदालत ने निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाने से किया इनकार

Land for Job Scam: लैंड फॉर जॉब स्कैम में सुप्रीम कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को राहत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने CBI केस में निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाने से मना कर दिया, लेकिन यादव को पेशी से छूट दी। साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट को मामले की सुनवाई तेजी से करने का निर्देश दिया है।

Land for Job Scam: सुप्रीम कोर्ट से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है, अदालत ने शुक्रवार को CBI के जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. साथ ही हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश भी दिया है. शीर्ष अदालत ने मामले में यादव को निचली अदालत में पेशी से छूट भी प्रदान की.

न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की प्राथमिकी रद्द करने की उनकी याचिका पर सुनवाई में तेजी लाने को कहा. बता दें कि लालू यादव राहत की मांग को लेकर शीर्ष अदालत का रुख किया था. गत 29 मई को, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि कार्यवाही पर रोक लगाने का कोई ठोस कारण नहीं है. हाईकोर्ट ने एजेंसी की FIR रद्द करने की यादव की याचिका पर CBI को नोटिस जारी किया और सुनवाई 12 अगस्त के लिए स्थगित कर दी.

याचिका में की गई थी ये मांग

लालू यादव की तरफ से दाखिल याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट से 2022, 2023 और 2024 में दाखिल की गई FIR और चार्जशीट को रद्द करने की मांग की गई थी. हाईकोर्ट ने 29 मई को यह कहते हुए ट्रायल पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था कि इसके लिए कोई ठोस वजह नहीं है. हालांकि, CBI को नोटिस जारी किया गया है और अगली सुनवाई 12 अगस्त को तय की गई है.

लैंड फॉर जॉब का मामला

यह मामला 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य क्षेत्र में ग्रुप ‘डी’ की नियुक्तियों से संबंधित है. ये नियुक्तियां कथित तौर पर राजद अध्यक्ष के परिवार या सहयोगियों के नाम पर उपहार में दी गई या हस्तांतरित की गई जमीन के बदले में की गई थीं।

ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja: लॉर्ड्स टेस्ट की जुझारू पारी ने रविंद्र जडेजा को दिलाया सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का टैग, गौतम गंभीर ने तारीफ में कही ये बात, देखें Video

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular