Sunday, May 25, 2025
HomeBiharTej Pratap Yadav News: लालू प्रसाद ने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को...

Tej Pratap Yadav News: लालू प्रसाद ने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को RJD से निकाला, परिवार से भी किया बेदखल

Tej Pratap Yadav Expelled from RJD: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को अनुशासनहीनता और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार के कारण पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। लालू ने सोशल मीडिया पर कहा कि तेज प्रताप का आचरण पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ है, इसलिए उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से बाहर किया जा रहा है।

Tej Pratap Yadav And Anushka: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को गैरजिम्मेदाराना व्यवहार के कारण 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया और उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध भी तोड़ दिए.

लालू ने तेजप्रताप को पार्टी से निकाला

लालू प्रसाद ने दोपहर में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह घोषणा की. लालू प्रसाद ने कहा, ‘ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.’

उन्होंने कहा, ‘अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह (तेजप्रताप) स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है.’

तेजप्रताप की रिलेशनशिप वाली पोस्ट हुई थी वायरल

बता दें कि यह कदम तेजप्रताप यादव द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट में यह कहने के एक दिन बाद उठाया गया कि वह एक युवती के साथ रिश्ते में हैं, लेकिन बाद में उन्होंने दावा किया कि सोशल मीडिया मंच पर उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan में धूल भरी आंधी का कहर, कई जगह बिजली के पोल गिरे, भिवाड़ी में दीवार गिरने से मां-बेटी की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular