Jaipur Bus Staff Protest : जयपुर। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (JCTSL) मजदूर कांग्रेस द्वारा अपनी 14-सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में पूर्व घोषित आंदोलन की कड़ी में बुधवार को JCTSL मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। खास बात यह रही कि कर्मचारियों ने शहर की बस संचालन व्यवस्था को बाधित किए बिना बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के दौरान संगठन के प्रतिनिधियों की CMD रवि जैन (IAS) की अध्यक्षता में प्रबंधन के साथ वार्ता हुई। वार्ता में CMD साहब ने सभी मांगों को सुना और सकारात्मक आश्वासन दिया।

जयपुर सिटी बस कर्मचारियों का विरोध
यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल न्यांगली ने बताया कि यदि मांगों पर अमल नहीं हुआ तो अगला प्रदर्शन DLB मुख्यालय पर होगा। इसके बाद भी समाधान नहीं निकलने पर बगराना में भूख हड़ताल की जाएगी। उन्होंने बताया कि यूनियन की प्रमुख मांगों में कर्मचारियों के वेतन से एनपीएस कटौती के बकाया को खातों में जमा करवाने की मांग, ब्रेकडाउन बसों का संचालन बंद करवाना, चालकों को जिला पूल/मोटर गैराज में मर्ज करने, मृतक आश्रितों की पेंशन शुरू करने, प्रोबेशन पूरा कर चुके कर्मचारियों के नियमितिकरण और परिचालकों के रिक्त पदों पर नई भर्ती करना शामिल हैं।




