Wednesday, December 18, 2024
Homeताजा खबरLaapataa Ladies: Oscar 2025 की रेस से बाहर हुई किरण राव की...

Laapataa Ladies: Oscar 2025 की रेस से बाहर हुई किरण राव की लापता लेडीज, अंतिम 15 में इस हिंदी फिल्म को मिली जगह

नई दिल्ली, फिल्म ‘लापता लेडीज़’ ऑस्कर पुरस्कार 2025 की दौड़ से बाहर हो गई है. किरण राव के निर्देशन में बनी यह फिल्म 97वें अकादमी पुरस्कारों की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि थी.

टॉप 15 में नहीं बना पाई जगह

अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने बुधवार की सुबह घोषणा की कि किरण राव द्वारा निर्देशित यह हिंदी फिल्म उन 15 फीचर फिल्मों की सूची में शामिल नहीं है जो अंतिम 5 में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं.

संध्या सूरी की फिल्म संतोष को मिली सूची में जगह

हालांकि, ब्रिटिश-भारतीय फिल्म निर्माता संध्या सूरी की फिल्म ‘संतोष’ को इस सूची में जगह मिली है, जिसमें फ्रांस की ‘एमिलिया पेरेज़’, ‘आई एम स्टिल हियर’ (ब्राजील), ‘यूनिवर्सल लैंग्वेज’ (कनाडा), ‘वेव्स’ (चेक गणराज्य), ‘द गर्ल विद द नीडल’ (डेनमार्क) और जर्मनी की ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’ भी शामिल हैं. “संतोष” में भारतीय अभिनेत्रियों शाहना गोस्वामी और सुनीता राजवार ने अभिनय किया है.

17 जनवरी को होगी अंतिम ऑस्कर नामांकन की घोषणा

अंतिम ऑस्कर नामांकन की घोषणा 17 जनवरी को की जाएगी. सितंबर में, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने सर्वसम्मति से ‘लापता लेडीज़’ को ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments