Tuesday, September 17, 2024
Homeजम्मू-कश्मीरKupwara Encounter: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, कुपवाड़ा में...

Kupwara Encounter: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, कुपवाड़ा में घुसपैठ के खिलाफ अभियान में 3 आतंकी ढेर

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ के खिलाफ दो अलग-अलग अभियानों में संभवत: 3 आतंकवादी मारे गए हैं. सेना ने जानकारी देते हुए कहा खुफिया जानकारी मिलने के बाद बुधवार को मच्छल और तंगधार इलाकों में अभियान शुरू किया गया था. दोनों अभियान अभी भी जारी हैं .

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”घुसपैठ के संभावित प्रयासों की खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 और 29 अगस्त की मध्य रात्रि को कुपवाड़ा के मच्छल क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया था.

सेना ने कहा, ”खराब मौसम के दौरान संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं और सैनिकों ने गोलीबारी की. संभवत: दो आतंकवादी मारे गए हैं.” सेना ने कहा कि माना जा रहा है कि तंगधार इलाके में नियंत्रण रेखा पर एक अभियान के दौरान एक और आतंकवादी मारा गया है.

उसने कहा, ‘‘घुसपैठ की संभावना के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 और 29 अगस्त की मध्य रात्रि को कुपवाड़ा के तंगधार क्षेत्र में घुसपैठ विरोधी संयुक्त अभियान शुरू किया था. सेना ने कहा, ”एक आतंकवादी के मारे जाने की संभावना है.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments