कोटा में NEET की तैयारी कर रही शिवपुरी की छात्रा के अपहरण के मामले में पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लगा है. दरअसल पुलिस के हाथ 18 मार्च का एक सीसीटीवी लगा है जिसमें युवती जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन पर दिखाई दे रही है.अब कोटा पुलिस इस CCTV के आधार पर युवती की लोकेशन का पता लगाने में जुट गई है.वहीं छात्रा का एक ऐसा ही सीसीटीवी फुटेज अहिंसा सर्किल पर भी मिला है.जिसमें छात्रा दो युवकों के साथ घूमती नजर आ रही है.दोनों लड़कों ने मुंह पर मास्क लगा रखा है ऐसे उनकी पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस ने दी ये बड़ी जानकारी
सर्किल इंस्पेक्टर सतीश चौधरी ने बताया कि पुलिस को प्रारंभिक जांच के दौरान उस संस्थान या छात्रावास में युवती के प्रवेश का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला, जिसका उल्लेख उसके पिता ने किया था.उन्होंने बताया कि जब हमने कोचिंग सेंटर जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि प्रवेश तो दूर की बात है छात्रा वहां पर कोर्स की जानकारी लेने भी नहीं आई थी.क्योंकि हर आने वाले स्टूडेंट का पूरा रिकॉर्ड होता है.कोचिंग का रजिस्टर चेक किया गया.कहीं पर कोई ओवरराइटिंग नहीं थी.फिर पुलिस हॉस्टल पहुंची तो पता चला की छात्रा ने हॉस्टल में भी एडमिशन नहीं लिया था.पुलिस को यह भी पता नहीं है कि छात्रा का अपहरण कहां से हुआ है.पुलिस यह जानने की भी कोशिश कर रही है कि छात्रा कोटा में ही थी या कहीं किसी दूसरे शहर में थी.