Lionel Messi India Tour: दिसंबर की सर्दी के बावजूद हजारों की संख्या में प्रशंसक आधी रात को अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेस्सी(Lionel Messi) का स्वागत करने पहुंचे जो भारत में 3 दिन के भीतर 4 शहरों के ‘GOAT भारत दौरा 2025’ के लिए यहां पहुंचे हैं. बार्सीलोना के सुपरस्टार मेस्सी शनिवार को तड़के 2 बजकर 26 मिनट पर यहां पहुंच गए और अपने फुटबॉल प्रेम के लिए मशहूर पूरा शहर मेस्सी के खुमार में डूब गया है.
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Amidst a horde of fans celebrating Argentine footballer Lionel Messi's touchdown in India, a local girl holds a placard that reads 'Save the Indian Football'.
— ANI (@ANI) December 12, 2025
Visuals from outside the Netaji Subhash Chandra Bose International Airport. pic.twitter.com/oOh2DzMsiQ
लोगों में दिखी लियोनल मेस्सी के लिए दिवानगी
अंतरराष्ट्रीय आगमन द्वार पर उनके नाम की गूंज, अर्जेंटीना के झंडे और फोन की फ्लैश लाइट देखी जा सकती थी. प्रशंसक एक दरवाजे से दूसरे दरवाजे के बीच दौड़ते रहे ताकि अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पा सकें. कइयों ने बच्चों को कंधों पर उठा रखा था. भारी सुरक्षा के बीच मेस्सी VIP गेट से बाहर निकल गए. एक बड़े काफिले के साथ वह होटल तक पहुंचे जहां भी सैकड़ों प्रशंसक मौजूद थे. जगह-जगह बैरीकेड लगाए हुए थे और भारी तादाद में पुलिस बल भी तैनात था.
#WATCH | Fans of Argentine footballer Lionel Messi chant his name and wave the Argentine flag and flags supporting the tag 'Messians of Bengal', ardently waiting to catch a glimpse of their star outside the private hotel where Messi will stay on his first day in Kolkata. pic.twitter.com/ps7TCn4PgA
— ANI (@ANI) December 12, 2025
लियोनल मेस्सी का पूरा यात्रा शेड्यूल
मेस्सी के साथ लंबे समय से उनके साथी स्ट्राइकर रहे लुई सुआरेज और अर्जेंटीना के साथी रौद्रिगो डि पॉल भी पहुंचे हैं. वह अगले 72 घंटे में कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे जहां मुख्यमंत्रियों, कॉरपोरेट दिग्गजों, बॉलीवुड कलाकारों और सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे.
🚨 Watch: Lionel Messi’s convoy in Kolkata, India upon his arrival. 🤯🤯
— Inter Miami News Hub (@Intermiamicfhub) December 12, 2025
What madness is this?! 🤯
pic.twitter.com/XKuoA1fCSu
कई प्रशंसक नहीं देख पाए मेस्सी की झलक
देर रात तक जागने के बावजूद कई प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी क्योंकि वे मेस्सी की झलक नहीं देख सके. भारी सुरक्षा के बीच मेस्सी को एयरपोर्ट से निकाला गया और वह रात 3.30 बजे पीछे के दरवाजे से होटल पहुंचे. इससे होटल के मुख्य द्वारा पर जमा सैकड़ों प्रशंसकों को मायूसी ही मिली.
#WATCH | Kolkata, West Bengal | A fan of Argentine footballer Lionel Messi says, "We have been waiting for two hours. If needed, we will wait for even four hours. We can't miss this one in a lifetime opportunity…" https://t.co/hl23cMDKTt pic.twitter.com/eRLgbAR8CO
— ANI (@ANI) December 12, 2025
एयरपोर्ट पर स्टाफ ही अर्जेंटीना के इस सुपरस्टार को देख सका जब वह निजी गल्फस्ट्रीम वी से उतरे. सफेद टी शर्ट के ऊपर काला सूट पहने मेस्सी को सीधे वहां से सुरक्षा घेरे में ले जाया गया. हयात रीजेंसी होटल की लॉबी में प्रशंसक गलियारे में दौड़ते दिखे. देर रात से तड़के तक ‘मेस्सी मेस्सी’ का शोर गूंजता रहा. होटल की लॉबी अर्जेंटीना फैन क्लब की तरह लग रही थी जिसके आसमानी जर्सी, स्कार्फ और झंडे ही नजर आ रहे थे. दुधमुंहे बच्चों को सीने से लगाये मां, छोटे बच्चे और उम्रदराज प्रशंसक लॉबी में सोफे पर बैठे हुए थे.
#WATCH | West Bengal | A fan of star footballer Lionel Messi says, "… Last Friday we got married, and we cancelled our honeymoon plan because Messi is coming as this is important… We have been following him since 2010…" pic.twitter.com/9UKx0K9dGy
— ANI (@ANI) December 13, 2025
कुछ प्रशंसकों ने होटल में बुक कराया कमरा
मेस्सी कमरा नंबर 730 में गए और पूरा सातवां फ्लोर उनके लिए आरक्षित कर दिया गया था. भारी सुरक्षा के बीच कुछ प्रशंसक होटल में कमरा बुक करने में कामयाब रहे ताकि मेस्सी के करीब रह सकें. न्यू अलीपुर से एक परिवार एक दिन पहले ही होटल में आ गया था ताकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो का प्रशंसक उनका बेटा कृष गुप्ता मेस्सी को देख सके.
#WATCH | West Bengal | Fans of star footballer Lionel Messi gather outside the hotel Hyatt Regency in Kolkata for the first leg of his G.O.A.T. Tour India 2025. pic.twitter.com/QxvHGO4ezq
— ANI (@ANI) December 13, 2025
बिड़ला हाई स्कूल में नौवी कक्षा के छात्र कृष ने कहा, ‘मैं रोनाल्डो का प्रशंसक हूं. तो क्या हुआ. उसका सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी मेरे शहर में है और मैं यह मौका चूक नहीं सकता.’ वह अपनी मां और बड़ी बहन के साथ कॉफी शॉप के आसपास घूमता रहा.
मेस्सी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मेस्सी सुबह प्रायोजकों के साथ विशेष मुलाकात और अभिवादन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद साल्ट लेक स्टेडियम पर समारोह में मौजूद होंगे जहां मेाहन बागान मेस्सी आल स्टार और डायमंड हार्बर मेस्सी आल स्टार टीमों के बीच नुमाइशी मैच खेला जाएगा. वह सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेंगे और दोनों टीमों से बात करेंगे. इसके बाद बंगाल की संतोष ट्रॉफी विजेता टीम को सम्मानित करेंगे और बच्चों के लिये ‘मास्टर क्लास विद मेस्सी’में भाग लेंगे. इस मौके पर लुई सुआरेंज, रौद्रिगो डि पॉल और शाहरूख खान मौजूद होंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है.
#WATCH | West Bengal | Fans of star footballer Lionel Messi line up outside the Salt Lake stadium in Kolkata for the first leg of his G.O.A.T. Tour India 2025. pic.twitter.com/Fa1POGEje2
— ANI (@ANI) December 13, 2025
वह VIP रोड पर श्रीभूमि क्लॉक टॉवर अपनी 70 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का अनावरण होटल के कमरे से ही वर्चुअल तरीके से करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद मेस्सी दोपहर 2 बजे हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. कोच्चि में होने वाला मेस्सी का प्रस्तावित मैत्री मैच रद्द होने के बाद हैदराबाद को उनके कार्यक्रम में जोड़ा गया था.
हैदराबाद पहुंचने के बाद मेस्सी जीओएटी कप में भाग लेंगे
हैदराबाद पहुंचने के बाद मेस्सी जीओएटी कप में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी शामिल होंगे जिसमें सात सात खिलाड़ियों के बीच प्रदर्शनी मैच, पेनल्टी शूटआउट, युवा प्रतिभाओं के लिए एक मास्टरक्लास और संगीतमय प्रस्तुति भी शामिल है.
इसके बाद वह मुंबई रवाना हो जाएंगे. मेस्सी के वर्तमान दौरे का मुख्य आकर्षण रविवार को मुंबई में होने वाला 45 मिनट का चैरिटी फैशन शो होगा जिसमें वह लुई सुआरेज़ और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रौद्रिगो के साथ भाग लेंगे. इस कार्यक्रम से पहले क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया (सीसीआई) में पैडल कप का आयोजन किया जाएगा. दौरे के अंत में दिल्ली में वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे.




