Kolkata Gang Rape Case: दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज के अधिकारियों ने 24 वर्षीय छात्रा से कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले के 3 आरोपियों को संस्थान से निष्कासित कर दिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संस्थान से निष्कासित किए गए लोगों में मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा भी शामिल है, जो कॉलेज में संविदा कर्मचारी था. मिश्रा के साथ ही सह-आरोपियों जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को भी निष्कासित कर दिया गया है. दोनों कॉलेज के छात्र हैं। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
कॉलेज के शासी निकाय की बैठक के बाद लिया फैसला
तृणमूल कांग्रेस के विधायक अशोक कुमार देब की अध्यक्षता में महाविद्यालय के शासी निकाय की बैठक के बाद, मिश्रा की सेवाओं को समाप्त करने और दो छात्रों को निष्कासित करने की घोषणा की गई. देब ने पत्रकारों से कहा, ‘मिश्रा की सेवाओं को समाप्त करने का फैसला किया गया है वहीं 2 छात्रों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया जाएगा. संस्थान परिसर की सुरक्षा के लिए नियुक्त सुरक्षा एजेंसी को भी कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा.’
मोनोजीत मिश्रा का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड
कॉलेज प्रशासन की यह कार्रवाई कथित घटना को लेकर बढ़ते जनाक्रोश के बीच की गई है. कॉलेज के उप-प्राचार्य के अनुसार, मिश्रा को करीब 45 दिन पहले ठेके पर नियुक्त किया गया था. महाविद्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार मिश्रा पहले संस्थान का छात्र था और 2013 में उसने दाखिला लिया था. उस वर्ष, कालीघाट थाने के तहत चेतला पुल पर एक युवक को चाकू मारने के आरोप के बाद उसे संस्थान से निकाल दिया गया था.
इसे भी पढ़ें: ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में स्मृति मंधाना ने लगाई लंबी छलांग, T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में हासिल किया ये स्थान