कोलकाता,कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए ,कोलकाता नाइट राइडर्स को जीतने के लिए बनाने होंगे 162 रन,केएल राहुल ने 39, आयुष बडोनी 29 और निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 45 रन बनाए.मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए.
KKR ने की शानदार गेंदबाजी,सबसे पहले वैभव अरोड़ा ने क्विंटन डी कॉक और कुछ देर बाद मिचेल स्टार्क ने दीपक हुड्डा को सस्ते में चलता किया. मिडिल ओवरों में भी KKR के गेंदबाजों का बोलबाला रहा क्योंकि गेंदबाजों ने LSG के बल्लेबाजों के बीच कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं होने दी. हालांकि आंद्रे रसेल ने 1 ओवर डालते हुए 16 रन जरूर लुटाए, लेकिन उन्होंने 1 विकेट भी चटकाया. उनके अलावा मिचेल स्टार्क ने 3, वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने भी 1-1 विकेट चटकाए.