Kolkata Rain: पश्चिम बंगाल में कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में रात भर भारी बारिश के कारण जनजीवन लगभग ठप हो गया है. भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए, जिससे यातायात, सार्वजनिक परिवहन और दैनिक गतिविधियां ठप हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि पटरियों पर जलभराव के कारण शहर और उपनगरों में ट्रेन और मेट्रो रेल सेवाएं बाधित हुईं.
#WATCH कोलकाता (पश्चिम बंगाल): भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2025
वीडियो जादवपुर विश्वविद्यालय क्षेत्र से है। pic.twitter.com/500b9EWGBY
मेट्रो रेल सेवाएं भी बाधित
ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-शहीद खुदीराम) के मध्य भाग में विशेष रूप से महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोबर स्टेशनों के बीच भारी जलभराव की सूचना मिली है, जिसके कारण इस खंड पर सेवाओं को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. मेट्रो रेलवे कोलकाता के एक प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहीद खुदीराम और मैदान स्टेशनों के बीच सुबह से ही सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. उन्होंने कहा, ‘दक्षिणेश्वर और मैदान स्टेशनों के बीच संक्षिप्त रूप से सेवाएं चलाई जा रही हैं. जल्द ही सामान्य सेवाएं बहाल होने की उम्मीद है.
#WATCH कोलकाता (पश्चिम बंगाल): भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2025
वीडियो गोल्फ ग्रीन क्षेत्र से है। pic.twitter.com/Nak555KmIr
सियालदह दक्षिण खंड में ट्रेनों की आवाजाही रोकी
पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पटरियों पर पानी भर जाने के कारण सियालदह दक्षिण खंड में ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है, जबकि सियालदह उत्तर और मुख्य खंड में अस्थाई सेवाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण पटरियों पर पानी भर जाने से पूर्वी रेलवे के हावड़ा और कोलकाता टर्मिनल स्टेशनों के लिए ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं. चितपुर यार्ड में जलभराव के कारण सर्कुलर रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही भी रोक दी गई है.
कई घरों एवं आवासीय परिसरों में पानी घुसा
आधी रात के बाद शुरू हुई बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं और कोलकाता में कई घरों एवं आवासीय परिसरों में पानी घुस गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Railway tracks and shops inundated as heavy rainfall causes waterlogging in Howrah pic.twitter.com/iF2mmz6s0d
— ANI (@ANI) September 23, 2025
गरिया कामदहारी में 332 मिलीमीटर बारिश
कोलकाता नगर निगम (KMC) के अनुसार, शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश की तीव्रता ज्यादा रही. गरिया कामदहारी में कुछ ही घंटों में 332 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि जोधपुर पार्क में 285 मिमी बारिश दर्ज की गई. कालीघाट में 280 मिमी, तोपसिया में 275 मिमी, बल्लीगंज में 264 मिमी, जबकि उत्तरी कोलकाता के थंटानिया में 195 मिमी बारिश हुई.
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Heavy rain causes waterlogging in several parts of Kolkata
— ANI (@ANI) September 23, 2025
(Visuals from South Kolkata) pic.twitter.com/NfXgHlzEBr
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
IMD ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा कि बुधवार तक दक्षिण बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुड़ा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. उसने कहा कि 25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक और नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: ‘भारत हमारे लिए बेहद अहम’, जयशंकर से मुलाकात के बाद बोले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो