Tuesday, September 2, 2025
HomeNational NewsKolkata Gangrape Case: पुलिस हिरासत से रिहा हुए केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार,...

Kolkata Gangrape Case: पुलिस हिरासत से रिहा हुए केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार, बोले-‘पश्चिम बंगाल में की जा रही लोकतंत्र की हत्या, पार्टी चलाएगी आंदोलन’

Kolkata Gangrape Case: कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप मामले के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार को रविवार सुबह बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया। मजूमदार ने कहा कि उन्होंने जमानत लेने से इनकार किया और अब बीजेपी राज्य में 'जमानत नहीं लेने' आंदोलन चलाएगी।

Kolkata Gangrape Case: कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के साथ हिरासत में लिए गए केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार रविवार सुबह पुलिस मुख्यालय से बाहर आए. भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख मजूमदार ने कहा कि उन्होंने निजी मुचलके पर जमानत लेने से इनकार कर दिया था और पुलिस ने बिना कोई आरोप लगाए उन्हें सुबह रिहा कर दिया.

‘पार्टी चलाएगी जमानत नहीं लेने का आंदोलन’

लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय से बाहर आने के बाद सुकांत मजूमदार ने पत्रकारों से कहा, ‘पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. पार्टी अब से ‘जमानत नहीं लेने’ का आंदोलन चलाएगी. विरोध प्रदर्शन के दौरान जो लोग गिरफ्तार किए जाएंगे वे थानों से निजी मुचलके पर जमानत नहीं लेंगे और अदालत में पेश किए जाने की मांग करेंगे.

आरजी मेडिकल कॉलेज की घटना का जिक्र कर कही ये बात

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या तथा कॉलेज में विधि पाठ्यक्रम की छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘शहर में 8 महीने में शैक्षणिक संस्थानों के अंदर दुष्कर्म की दो घटनाएं हो चुकी हैं, प्रशासन कहां सो रहा है?’ राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं.’

‘पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं’

मजूमदार ने विरोध रैली निकालने से रोके जाने पर दावा किया कि महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है और वे पश्चिम बंगाल में सुरक्षित नहीं हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हम महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध में यहां जुटे थे. पुलिस ने हमें रैली निकालने की अनुमति नहीं दी. गृह विभाग संभाल रहीं मुख्यमंत्री को इस मामले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.’ मजूमदार और पार्टी के दो अन्य नेताओं ने जमानत बॉन्ड पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया.

पुलिस ने रैली के दौरान मजूमदार को हिरासत में लिया था

पुलिस ने शनिवार को मजूमदार के नेतृत्व में भाजपा की एक रैली को उस समय रोक दिया था जब वे दक्षिण कोलकाता विधि कॉलेज में मार्च निकालने की कोशिश कर रहे थे और केंद्रीय मंत्री समेत कई पार्टी के कई अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया था.

बता दें कि लॉ कॉलेज में 25 जून को एक पूर्व छात्र सहित 3 लोगों ने एक छात्रा से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह कॉलेज के एक गार्ड को भी गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें: Jaisalmer में भारत-पाक सीमा के पास मिले नाबालिग लड़की और युवक के शव, पास में पड़े थे पाकिस्तानी सिम और ID कार्ड

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular