Kolkata Gang Rape Case: कोलकाता पुलिस ने छात्रा से गैंगरेप मामले में क्राइम सीन किया गया रिक्रिएट, गिरफ्तार चारों आरोपियों को शुक्रवार को दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज ले जाया गया. 3 मुख्य आरोपियों- कॉलेज के पूर्व छात्र मोनोजीत मिश्रा, मौजूदा छात्र प्रमित मुखर्जी एवं जैब अहमद और सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को सुबह करीब 4.30 बजे कॉलेज ले जाया गया और इस पूरी प्रक्रिया में करीब 4 घंटे लगे.
पुलिस ने 4 घंटे में क्राइम सीन किया रिक्रिएट
अधिकारी ने बताया कि क्राइम सीन रिक्रिएट करना जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हमने आज यह कार्य पूरा कर लिया है. चारों आरोपियों को आज सुबह ‘साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज’ ले जाया गया और यह कार्य पूरा किया गया. पूरी प्रक्रिया एक बड़े पुलिस दल की मौजूदगी में की गई और यह 4 घंटे तक चली. इसके बाद चारों को वापस पुलिस थाने ले जाया गया. अब हमारे निष्कर्षों का मिलान महिला के आरोप से किया जाएगा और अन्य सबूतों की मदद से इनका सत्यापन किया जाएगा.’ सुरक्षा गार्ड को बाद में अदालत में पेश किया जाएगा क्योंकि उसकी पुलिस हिरासत की अवधि 4 जून तक थी.
कोलकाता पुलिस का जासूसी विभाग कर रहा मामले की जांच
आरोप है कि 25 जून की शाम को मिश्रा एवं कॉलेज के दो वरिष्ठ छात्रों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि गार्ड के कमरे सहित परिसर के अंदर कई स्थानों पर 3 घंटे से अधिक समय तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया. कोलकाता पुलिस का जासूसी विभाग मामले की जांच कर रहा है. मेडिकल जांच के साथ-साथ परिस्थितिजन्य साक्ष्यों ने प्रथम वर्ष की छात्रा के आरोप की पुष्टि की है. सुरक्षा गार्ड पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहने का आरोप लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें: SEBI ने अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट पर की कार्रवाई, कथित हेरफेर के मामले में लगाया बैन