Saturday, January 18, 2025
Homeताजा खबरKolkata Doctor Rape-Murder Case : कोलकाता में डॉक्टरों के प्रदर्शन के चलते...

Kolkata Doctor Rape-Murder Case : कोलकाता में डॉक्टरों के प्रदर्शन के चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, OPD बंद होने से मरीज परेशान

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में राज्यभर के चिकित्सक आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में शनिवार को शामिल हुए जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित रहीं.

वरिष्ठ चिकित्सक में हुए हड़ताल में शामिल

घटना के विरोध में कई जूनियर डॉक्टर ने 8 दिन पहले हड़ताल शुरू की थी और ‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ (IMA) के आह्वान पर वरिष्ठ चिकित्सक भी इसमें शामिल हो गए जिससे सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों के ओपीडी में सेवाएं प्रभावित हुईं.

”हम तोड़फोड़ के असली मकसद को समझते हैं”

प्रदर्शन में शामिल एक चिकित्सक ने कहा, ”हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.मांगें पूरी करवाने का यही एकमात्र तरीका है.पुलिस की मौजूदगी में लोग अस्पताल के अंदर कैसे घुस सकते हैं और हम पर हमला कर सकते हैं? हम तोड़फोड़ के असली मकसद को समझते हैं.”

सरकारी और निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं ठप

प्रदर्शन के कारण सरकारी एसएसकेएम अस्पताल, शंभूनाथ पंडित अस्पताल और कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में गैर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गईं.राज्य में निजी स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों में भी कमोबेश यही हालात रहे.‘मणिपाल हॉस्पिटल्स’ ने कहा कि IMA के आह्वान पर नियमित OPD सेवाएं बंद कर दी गई हैं.मणिपाल हॉस्पिटल्स के एक अधिकारी ने कहा,”सभी आपातकालीन और आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी…”

ILS हॉस्पिटल्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देबाशीष धर ने कहा,” IMA की हड़ताल के साथ एकजुटता दिखाते हुए हमने आज अपनी सभी इकाइयों में ओपीडी सेवाएं और वैकल्पिक सर्जरी स्थगित कर दी हैं. आईएलएस हॉस्पिटल्स इस मुद्दे का पूरा समर्थन करता है। नियमित सेवाएं स्थगित रहने के बावजूद हमारी आपातकालीन सेवाएं हमेशा की तरह संचालित रहेंगी.”

मामले पर पूरे देश में उबाल

पिछले सप्ताह आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक की कथित रूप से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी और वहां तोड़फोड़ भी की गई थी, जिससे पूरे देश में उबाल है और लगभग सभी राज्यों में चिकित्सक इस प्रशिक्षु चिकित्सक को न्याय दिए जाने और सुरक्षा से जुड़ी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments