Wednesday, July 23, 2025
HomePush Notification'धर्म परिवर्तन के लिए बेटियों की गर्दन पर रखा चाकू', भदोही के...

‘धर्म परिवर्तन के लिए बेटियों की गर्दन पर रखा चाकू’, भदोही के शख्स ने बोला-‘छांगुर बाबा ने इस्लाम अपनाने के लिए किया ब्रेनवॉश’

Chhangur Baba Religious Conversion Racket: भदोही के ज्योतिर्गमय राय ने आरोप लगाया है छांगुर बाबा ने उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया और उनकी दो बेटियों को जान से मारने की धमकी दी. राय का कहना है कि छांगुर बाबा ने पहले उनका ब्रेनवॉश किया और फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। इस मामले में उन्होंने ADG वाराणसी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

Chhangur Baba: भदोही के एक शख्स ने आरोप लगाया है कि छांगुर बाबा ने इस्लाम धर्म अपनाने के वास्ते मजबूर करने के लिए उनकी 2 बेटियों को जान से मारने की धमकी दी. बलरामपुर निवासी जमालुद्दीन उर्फ ‘छांगुर बाबा’ पर कई समुदायों के लोगों को निशाना बनाने और उनका धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है. उसे इस माह की शुरुआत में उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते की एक टीम ने गिरफ्तार किया था.

धर्म परिवर्तन के लिए बेटियों को जान से मारने की धमकी

ज्योतिर्गमय राय ने दावा किया कि ‘छांगुर बाबा’ ने धर्म परिवर्तन करने के लिए उनका ‘ब्रेनवाश’ किया और फिर उसे इस्लाम धर्म अपनाने के वास्ते मजबूर करने के लिए उनकी दो बेटियों को जान से मारने की धमकी दी. ज्योतिर्गमय राय ने अपर पुलिस महानिदेशक (वाराणसी) पीयूष मोर्डिया से मिलकर मंगलवार को एक प्रार्थना पत्र के जरिए इस संबंध में शिकायत दी. भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने इसकी पुष्टि करते हुए बुधवार को बताया कि पुलिस की एक टीम राय को साथ लेकर मंगलवार देर शाम यहां से लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र पहुंच चुकी है.

इशिता निकली आफरीन

राय ने दावा किया कि उसने आर्य समाज मंदिर में इशिता नाम की एक महिला से शादी की थी, लेकिन बाद में उसे पता चला कि उसका नाम आफरीन है और वह एक मुस्लिम परिवार से है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, ‘2019 में दोनों को एक बेटी पैदा हुई जिसका नाम राय ने कुंडल रखा तो वहीं आफरीन ने अलीशा. एक साल बाद आफरीन के मायके वाले उसके घर आने लगे और राय के धर्म को लेकर ऐतराज करने लगे. मार्च 2024 में राय के घर दूसरी बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम आफरीन ने अफ्शा रखा, जबकि राय ने राधा नाम रखा.’

दोनों बेटियों की गर्दन पर चाकू रख बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘राय का दावा है कि आफरीन नवंबर 2024 में अपनी बेटियों के साथ लखनऊ चली गई. दिसंबर में राय अपनी पत्नी और बेटियों को लाने लखनऊ पहुंचा तो आफरीन के परिवार ने उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया. राय के मुताबिक, जनवरी में ‘छांगुर बाबा’ उसके ससुराल आया था और उसने राय का ब्रेनवाश कर कई उदाहरण देकर मुस्लिम धर्म अपनाने को कहा. धर्म परिवर्तन नहीं करने पर ‘छांगुर बाबा’ ने उसकी दोनों बेटियों की गर्दन पर चाकू रखकर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया.’

पुलिस ने जांच के लिए टीम की गठित

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिसंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक लखनऊ में काम करने के बाद, राय बिना धर्म परिवर्तन किए भदोही लौट आया और अपने बच्चों के संरक्षण के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की. मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है.’

ये भी पढ़ें: Donald Trump: ‘अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं’, ट्रेड वॉर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले-‘हमारे रिश्ते बेहद अच्छे हैं’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular