जम्मू, जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में छिपे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी के शहीद होने के एक दिन बाद सोमवार को केशवान के घने जंगलों और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षा बल गत गुरुवार को दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) का अपहरण और हत्या करने वाले आतंकवादियों की तलाश में 4 दिन से वन्य क्षेत्र में तलाशी ले रहे हैं.
मुठभेड़ में एक जेसीओ शहीद, तीन सैनिक घायल
रविवार को मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाश दल ने केशवान वन्य इलाके में सुबह करीब 11 बजे आतंकवादियों की घेराबंदी की. मुठभेड़ 4 घंटे से अधिक समय तक हुई. मुठभेड़ में सेना की 2 पैरा के एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए और तीन अन्य सैनिक घायल हो गए.
इलाके में छिपे हैं 3 से 4 आतंकवादी
अधिकारियों ने बताया कि रविवार की मुठभेड़ के बाद से आतंकवादियों की ओर से कोई गोलीबारी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि दो VDG की हत्या के लिए जिम्मेदार 3 से 4 आतंकवादी अब भी इलाके में छिपे हैं और व्यापक तलाश अभियान जारी है.आतंकवादियों की तलाश कर रहे सुरक्षा बलों के लिए घना जंगल और दुर्गम भौगोलिक स्थिति चुनौती पैदा कर रहे हैं. बता दें कि आतंकवादियों ने गुरुवार को वीडीजी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार का नजदीकी कुंतवाड़ा जंगल में अपहरण कर लिया था और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.