Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आमागढ़ में एक कार्यक्रम में बोलते हुए किरोड़ी मीणा ने आरोप लगाया है कि सरकार उनके फोन टेप करवा रही है. इतना ही नहीं उन पर नजर रखने के लिए CID को भी लगाया गया है. मीणा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जो उम्मीदें उन्होंने सत्ता में आने से पहले थीं. वे पूरी नहीं हो रही हैं. भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने की बात कही गई थी लेकिन उस पर काम नहीं हुआ. अब हालात फिर पहले जैसे ही हो गए हैं. किरोड़ी के इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है.
किरोड़ी लाल मीणा ने बयान में क्या कहा ?
किरोड़ी मीणा के वायरल हो रहे वीडियो में वह कह रहे हैं कि मैं आशा करता था कि जब राज बदलेगा तो भ्रष्टाचार करने वालों पर नकेल कसेंगे और मुंह का खाया नाक से निकालेंगे. लेकिन मैं निराश हूं. जो आंदोलन मैंने पिछले राज में किए. जिनके कारण हम सत्ता में आए. उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहा है. उन्हें भुला दिया गया है.
जयपुर, राजस्थान: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "हमने कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसेंगे। मुंह से खाया हुआ माल, नाक से निकालेंगे। मैं निराश हूं कि हमने जो वादे किए, जिसके कारण आप लोगों ने हमारा साथ दिया, उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहा है…" pic.twitter.com/cu14m1LwVg
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 7, 2025
‘मेरे लिए CID लगाई जा रही है. मेरा फोन रिकॉर्ड किया जा रहा’
किरोड़ी मीणा ने कहा- मैंने पिछली सरकार में भ्रष्टाचार के मामले उठाए थे. 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया. मैंने जब कहा वो परीक्षा रद्द करो. तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी. उल्टे सरकार की तरफ से चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए CID लगाई जा रही है. मेरा फोन रिकॉर्ड किया जा रहा है. किरोड़ी मीणा ने आगे कहा कि पिछली सरकार ने मेरे फोन रिकॉर्ड करवाए.सीआईडी लगाई. लेकिन मैं कोई बुरा काम नहीं करता. इसलिए मैं डरता नहीं, सच कहने से भी नहीं चूकता हूं.