Thursday, January 22, 2026
HomePush NotificationKirodi Lal Meena: 'मुझे ज्यादा धार्मिक बाते नहीं आती', किरोड़ी लाल मीणा...

Kirodi Lal Meena: ‘मुझे ज्यादा धार्मिक बाते नहीं आती’, किरोड़ी लाल मीणा बोले-‘भाषण से जनता को वेबकूफ बनाकर चुनाव जीतना जानता हूं’

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा के सिकराय क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें ज्यादा धार्मिक बातें नहीं आतीं, लेकिन भाषण देकर जनता को बेवकूफ बना कर वोट लेना और चुनाव जीतना आता है। मीणा ने यह भी कहा कि सिकराय की जनता का उन्हें विशेष समर्थन मिला है और उन्होंने जिनके लिए कहा, वही चुनाव जीते।

Kirodi Lal Meena: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मुझे ज्यादा धार्मिक बाते नहीं आती, लेकिन जनता के बीच जाना, भाषण देकर बेवकूफ बनाना, वोट ले जाना और चुनाव जीतना की कला मैं जानता हूं. दौसा के सिकराय क्षेत्र के कालवान और चांदेरा दंगल में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही. किरोड़ी मीणा ने यह भी कहा कि सिकराय की जनता की मुझ पर विशेष कृपा रही है. मैंने जिन-जिनके लिए कहा, वही चुनाव जीते. एक बार ममता भूपेश चक्कर में फंस गई तो उन्हे भी जितवाया.

‘रिश्तों में बढ़ रहा तनाव’

किरोड़ी लाल ने कहा कि एक दौर था जब गांवों में पंच-पटेलों, बुजुर्गों और बहन-बेटियों का सम्मान किया जाता था। लेकिन आज हालात बिगड़ते जा रहे हैं. गांव का ही लड़का गांव की बहन-बेटी को भगा ले जा रहा है, पत्नी पति को मार रही है। पारिवारिक रिश्तों में भी तनाव बढ़ता जा रहा है.

‘जरूर कुछ न कुछ गड़बड़ है’

कार्यक्रम में महिलाओं की भारी मौजूदगी देखकर किरोड़ी ने कहा कि वे यहां पहले भी कई बार आ चुके हैं, लेकिन आज इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को देखकर ऐसा लग रहा है कि जरूर कुछ न कुछ गड़बड़ है। उन्होंने कहा कि इससे मैं और विधायक तो खुश हैं, लेकिन अगर कोई ऐसी मांग सामने आ गई जो पूरी नहीं हो पाई, तो मुश्किल खड़ी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: Grain ATM In Rajasthan: राशन की दुकान पर जाने की नहीं होगी जरूरत, लाइनों के झंझट से मिलेगी मुक्ति, इन जिलों में खुलेंगे अनाज एटीएम

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular