Kirodi Lal Meena: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मुझे ज्यादा धार्मिक बाते नहीं आती, लेकिन जनता के बीच जाना, भाषण देकर बेवकूफ बनाना, वोट ले जाना और चुनाव जीतना की कला मैं जानता हूं. दौसा के सिकराय क्षेत्र के कालवान और चांदेरा दंगल में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही. किरोड़ी मीणा ने यह भी कहा कि सिकराय की जनता की मुझ पर विशेष कृपा रही है. मैंने जिन-जिनके लिए कहा, वही चुनाव जीते. एक बार ममता भूपेश चक्कर में फंस गई तो उन्हे भी जितवाया.
‘रिश्तों में बढ़ रहा तनाव’
किरोड़ी लाल ने कहा कि एक दौर था जब गांवों में पंच-पटेलों, बुजुर्गों और बहन-बेटियों का सम्मान किया जाता था। लेकिन आज हालात बिगड़ते जा रहे हैं. गांव का ही लड़का गांव की बहन-बेटी को भगा ले जा रहा है, पत्नी पति को मार रही है। पारिवारिक रिश्तों में भी तनाव बढ़ता जा रहा है.
‘जरूर कुछ न कुछ गड़बड़ है’
कार्यक्रम में महिलाओं की भारी मौजूदगी देखकर किरोड़ी ने कहा कि वे यहां पहले भी कई बार आ चुके हैं, लेकिन आज इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को देखकर ऐसा लग रहा है कि जरूर कुछ न कुछ गड़बड़ है। उन्होंने कहा कि इससे मैं और विधायक तो खुश हैं, लेकिन अगर कोई ऐसी मांग सामने आ गई जो पूरी नहीं हो पाई, तो मुश्किल खड़ी हो जाएगी।




